Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अय्यर ने जेठालाल संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- शुरुआत में बहुत…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिस्टर अय्यर की भूमिका निभाने वाले तनुज महाशब्दे ने कहा कि वह रियल लाइफ में सिंगल है. एक्टर ने दिलीप जोशी संग काम करने पर भी बात की.

By Ashish Lata | March 2, 2025 7:37 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करता है. सीरियल में तनुज महाशब्दे मिस्टर अय्यर की भूमिका निभाते हैं. उनकी और जेठालाल की जुगलबंदी दर्शकों को खूब पसंद आती है. दोनों के बीच बबीता जी को लेकर अक्सर लड़ाई होती है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में तनुज कुवांरे हैं और उनकी हालत पोपटलाल जैसी है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

असल जिंदगी में पोपटलाल जैसी हालत है तनुज की

सिंगल होने के बारे में बात करते हुए तनुज महाशब्दे ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा, “हां स्क्रीन पर सुंदर बीवी है, लेकिन पर्सनल लाइफ में मैं अब तक कुंवारा हूं. मैं रियल लाइफ का पोपटलाल हूं. मैं अभी तक सिंगल हूं, लेकिन अब जब अभी बात कर रहा हूं, तो उम्मीद है कि कुछ सकारात्मक होगा.”

दिलीप जोशी संग काम करने पर क्या बोले दिलीप जोशी

तनुज महाशब्दे ने दिलीप जोशी के साथ काम करने के अनुभव को लेकर बात की. उन्होंने शेयर किया, “जब शो शुरू हुआ तो मेरे लिए एक साउथ इंडियन कैरेक्टर को निभाना काफी मुश्किल था. मैं शुरुआत में बहुत तेजी से लाइनें बोलता था, लेकिन एक समय पर दिलीप भाई ने भूमिका को चित्रित करने में मेरी बहुत मदद की. असित भाई ने भी बहुत मदद की. अब, मेरी बात करने का पूरा तरीका और मेरी बॉडी लैंग्वेज साउथ इंडियन की तरह हो गया है.”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कास्ट फैमिली की तरह करते हैं काम

तनुज ने यह भी बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सभी परिवार जैसा काम करते हैं. हर कोई एक दूसरे की मदद करता है. चाहे वह मंदार हों, श्याम भाई हों, अमित भट्ट हों या बलविंदर भाई हों, वह भी मुझे अलग अलग इनपुट देते हैं और सीन्स को और बेहतर करने में मदद करते हैं. पहले हम सभी एक साथ हंसते हैं और फिर हमें स्क्रीन पर देखने के बाद दर्शक भी इसका आनंद लेते हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version