लग्जरी गाड़ी के मालिक है जेठालाल?
दिलीप जोशी मनोरंजन जगत के प्रसिद्ध और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं. Mashable India के साथ बातचीत में एक्टर ने उनसे जुड़ी अफवाहों का खंडन किया. अफवाहों की मानें तो एक्टर के पास लग्जरी कार Audi Q7 है. इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए, लोग कहानियां बना रहे हैं और कुछ भी लिख रहे हैं और यूट्यूब पर कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं. लोग कहानियां बना रहे हैं जैसे मेरे पास एक ऑडी क्यू7 है. मुझे पसंद है, ‘मुझे भी बताओ यार कहां है, मैं चलो उसे.’
दिलीप जोशी के पास है आलीशन बंगला?
दिलीप जोशी ने उस अफवाह पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें बताया गया कि उनके पास मुंबई में एक शानदार और आलीशन बंगला है. इसमें एक स्विमिंग पूल भी है. इस पर एक्टर ने मजाकिया अंदाज में जबाब देते हुए कहा कि, ‘अगर मेरे पास मुंबई में एक बंगला होता, वह भी उसमें एक स्विमिंग पूल के साथ, तो इससे बड़ी बात क्या होती?’
Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी के पास है कितनी संपत्ति? जानें एक्ट्रेस की Net Worth
चर्चा में है तारक मेहता का शो
हाल ही में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने निर्माता असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ कार्य स्थल पर कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो जेनिफर ने दो महीने पहले शो की शूटिंग बंद कर दी है. उन्होंने शो के लिए आखिरी बार 7 मार्च को शूटिंग की थी और उनका दावा है कि ‘सोहेल और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज द्वारा अपमान’ किए जाने के बाद उन्हें सेट छोड़ना पड़ा.