Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 45 दिनों में 16 किलो वजन कम करने पर जेठालाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- साल 1992 में…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की भूमिका दिलीप जोशी प्ले करते हैं. हाल ही में एक्टर अपने वेट लॉस को लेकर सुर्खियों में आ गए थे. उनके चाहने वाले जानना चाहते थे कि उन्होंने ऐसा कैसे किया. अब दिलीप जोशी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Divya Keshri | July 19, 2025 12:04 PM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोकप्रिय सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते हैं. इस किरदार ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया. शो में उनके बोलने का अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आता है. एक्टर शो के शुरुआत से ही जुड़े हुए है और अब उन्हें 17 साल हो गए. हाल ही में सोशल मीडिया पर वह अपने वेट लॉस को लेकर चर्चा में थे. उन्होंने सिर्फ 45 दिनों में 16 किलो वजन कम कर लिया है. फैंस जानना चाहते थे कि उन्होंने ऐसा कैसे किया. अब इसपर एक्टर ने रिएक्ट किया है.

दिलीप जोशी ने अपने वेट लॉस को लेकर क्या कहा?

हाल ही में दिलीप जोशी मुंबई में एक इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान रेड कार्पेट पर पैपराजी ने उनसे उनके वेट लॉस को लेकर पूछा. इसपर एक्टर ने हंसते हुए कहा, अरे 1992 में किया था भाई, अभी पता नहीं किसी ने सोशल मीडिया पर चला दिया यार. इसके बाद पैपराजी ने उन्हें बताया कि वह सोशल मीडिया पर इस समय ट्रेंड कर रहे हैं. एक्टर ने हंसते हुए इस बात को स्वीकार किया और फिर इवेंट के लिए अंदर जाते वक्त थैंक्यू कहा.

दिलीप जोशी की वेट लॉस जर्नी

दरअसल, दिलीप जोशी ने 45 दिनों में 16 किलो वेट कम करने की वजह से सोशल मीडिया पर पिछले हफ्ते से चर्चा में आ गए. साल 2023 में मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने वेट लॉस को लेकर कहा था कि इसके पीछे उनकी अनुशासित दिनचर्या थी. एक्टर ने बताया था “मैं काम पर जाता था, स्विमिंग क्लब में कपड़े बदलता था और बारिश में मरीन ड्राइव पार करके ओबेरॉय (होटल) तक दौड़ता था. फिर वापस आ जाता था. मैं पूरा रास्ता जॉगिंग करता था और मुझे इसमें 45 मिनट लगते थे. मैंने डेढ़ महीने में 16 किलो वजन कम कर लिया था.”

यह भी पढ़ेंSaiyaara: एनिमल मूवी के डायरेक्टर और अनन्या पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर कही ऐसी बात, जानकर नहीं होगा यकीन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version