Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इस वजह से ‘गोली’ ने शो को कहा अलविदा, ये शख्स हुआ भावुक, कहा- हमारी कितनी सारी…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कुश शाह ने अब अलविदा कह दिया. शो में अब वो नहीं नजर आएंगे और उनकी जगह कोई और एक्टर ले रहा है. अब वो किस वजह से शो को छोड़ रहे हैं, इसकी वजह सामने आ गई है.
By Divya Keshri | July 27, 2024 10:57 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई सालों से टीवी की दुनिया पर राज कर रहा है. सीरियल में अबतक कई किरदार बदल गए है, लेकिन इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. हाल ही में गोली का रोल निभाने वाले कुश शाह ने सीरियल को अलविदा कह दिया. उनके जाने से फैंस काफी दुखी है. अब वो शो में नहीं दिखेंगे और उनकी जगह एक नये एक्टर ने ले ली है. मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी ने गोली के जाने पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी.
कुश शाह ने इस वजह से तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कहा अलविदा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी की भूमिका निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने कुश शाह के नाम भावुक पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुश का वीडियो शेयर कर लिखा, मैं ये लिखते वक्त इमोशनल हो गई है और मैं आपको मिस करूंगी. हम लोग सब आपको मिस करेंगे. मेरे रैंगिग और ट्रोलिंग पार्टनर. आप बहुत ज्यादा टैलैंटेट है और हमलोगों को आपकी जर्नी पर गर्व है. साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा कि, काश मैं भी आपके फेयरवेल पार्टी की हिस्सा होती. उन्होंने उनके न्यूयॉर्क जाने पर बधाई दी और ऑल द बेस्ट कहा. वहीं, उनके पोस्ट से साफ है कि कुश शाह न्यूयॉर्क जा रहे हैं, इसलिए उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. वो अपनी पढ़ाई के लिए वहां जा रहे हैं.
वहीं, मुनमुन दत्ता ने कुश शाह के साथ कोलाज बनाकर फोटोज पोस्ट कर लिखा, हमारी कितनी सारी मेमोरी है, जिसकी तसवीरें भी नहीं है. तुम्हारे बिना अजहर और नीतिश की रैंगिग करने में मजा नहीं आएगा. साथ ही हंसने वाला इमोजी भी बनाया. गौरतलब है कि कुश ने 16 साल तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम किया था. कुश ने अपने फेयरवेल पार्टी में कहा, मैंने यहां अपना बचपन निभाया और इस जर्नी में मैं असित मोदी को थैंक्यू कहना चाहता हूं. उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मेरे कैरेक्टर को दिलचस्प बनाया. उनके भरोसे की वजह से मैं आज कुश गोली बन पाया.