Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नये शख्स की वजह से मुसीबत में फंसा जेठालाल, सुंदर बोला- दयाबेन गई थी महाकुंभ फिर…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिखाया जाएगा कि जेठालाल को सुंदर फोन करता है, लेकिन वह उसका कॉल रिसीव नहीं करता. बबीता जी सुंदर का फोन उठा लेती है और सुंदर से दयाबेन के बारे में पूछती है.

By Divya Keshri | March 23, 2025 10:10 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नया प्रोमो आ गया है. इसमे दिखाया गया कि जेठालाल एक बहुत बड़ी डील करने जाता है. उसे तारक मेहता फोन कर आल द बेस्ट कहते हैं. वह तारक मेहता से कहता है कि दुनिया की कोई भी ताकत आज उसे दुकान पहुंचने से लेट नहीं करवा सकती. बाघा उसे फोन करता है और उसे लगता है कि जेठालाल अभी भी सो रहा है. नट्टू काका कहते हैं कि आप अभी तक सो रहे हैं, ऐसे में आप दुकान आने में लेट हो जाएंगे. जेठालाल कहता है वह अभी दुकान आने के लिए निकल रहा है.

कब आएगी दया भाभी ?

सीरियल में दिखाया जाएगा कि जेठालाल अपने घर से निकलता है और उसे बबीता जी दिख जाती है. जेठालाल उसे देखकर खुश हो जाता है और कहता है कि उनको देखने के बाद अच्छा शगुन हो गया. जेठालाल, बबीता जी को बताता है कि दुकान में आज बहुत बड़ी डील होने वाली है. वह उसे शभुकामनाएं देती है. जेठालाल को सुंदर का बार-बार फोन आता है और वह कट कर देता है. जिसके बाद बबीता जी उसका फोन ले लेती है. बबीता जी उससे पूछती है कि दया भाभी कब आने वाली है. सुंदर कहता है कि वह महाकुंभ के मेले में गई थी और अभी वह आगे की तीर्थ स्थान पर जाएगी. अभी वह अयोध्या में है.

जेठालाल फंसा नयी मुसीबत में

जेठालाल फिर दुकान जाने के लिए ऑटो खोजता है, लेकिन उसे ऑटो नहीं मिलता. उसे एक आदमी मिलता है जो उसे कैब में लिफ्ट देता है. तभी अचानक वह आदमी कैब को बीच में रुकवाता है और कहता है कि वह दवाई लेने जा रहा है. उस आदमी को देखने के लिए ड्राइवर अपनी कार से बाहर निकलता है. तभी उसे एक ऑटो ड्राइवर मिलता है और कहता है कि वह आदमी उसको चूना लगा कर बिना पैसे दिए भाग गया. ड्राइवर कहता है कि उसकी पहचान वाला उसकी गाड़ी में बैठा है. वह ड्राइवर जेठालाल को कार में लॉक कर देता है. जेठालाल उससे पूछता है उसने कार लॉक क्यों किया. ड्राइवर कहता है कि उसने ऐसा इसलिए किया कि कही वह भी अपने गैंग वाले की तरह बिना भाड़ा दिए भाग ना जाए.

यह भी पढ़ें– Kumkum Bhagya छोड़ते ही राची शर्मा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, गुम है किसी के प्यार में के हितेश भारद्वाज संग इस शो में करेंगी काम, डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version