Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भिड़े ने 17 साल से चले आ रहे शो तारक मेहता की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हर जेनरेशन…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 17 साल हो गए. शो को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. शो की सफलता पर भिड़े का रोल निभाने वाले मंदार चंदवादकर ने रिएक्ट किया है.

By Divya Keshri | March 22, 2025 1:30 PM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित मोदी का सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 साल से टीवी पर आ रहा है. इसकी लोकप्रियता दर्शकों के बीच अब भी है. हाल ही में टीआरपी रिपोर्ट में शो दूसरे स्थान पर था. टप्पू और सोनू की शादी वाला ट्रैक ने दर्शकों को एंटरटेन किया और इस वजह से इसे काफी अच्छी रेटिंग मिली. शो की टीआरपी बताती है कि सीरियल से दर्शक बोर नहीं हुए है. पूरी टीम टीआरपी लिस्ट में दूसरे स्थान पर आने की वजह से काफी खुशी है. अब आत्माराम तुकाराम भिड़े यानी मंदार चंदवादकर ने शो की सफलता पर रिएक्ट किया है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सफलता पर मंदार ने किया रिएक्ट

मंदार चंदवादकर से ईटाइम्स ने बातचीत में पूछा कि सक्सेस पाना आसान है, लेकिन उसे बरकरार रखना मुश्किल है. इसपर एक्टर ने कहा कि बिल्कुल. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 17 साल के बाद भी मजबूत व्यूवरशिप बनाए रखना एक उल्लेखनीय उपलब्धि जैसा लगता है. मेरा मानना है कि सक्सेस मिलना आसान है, लेकिन समय के साथ इसे बनाए रखना एक रियल चैंलेज है. हमने साबित किया कि ये सिर्फ सफलता प्राप्त करने के बारे में नहीं है, बल्कि असली उपलब्धि इसे बनाए रखने में है. एक्टर ने आगे कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज घर-घर में पॉपुलर है और हर जेनरेशन के लोगों को पसंद आ रहा है. ये हमारी जिम्मेदारी को बढ़ाता है कि हम आने वाले जेनरेशन को एंटरटेन करते रखें, जैसे हमने उनके पैरेंट्स और भाई-बहनों को एंटरटेन किया है.

मंदार चंदवादकर ने कही ये बात

मंदार चंदवादकर ने कहा कि ”हम बहुत खुशकिस्मत है कि क्योंकि जब भी हम उनसे मिलते हैं, तो वे बताते हैं कि उन्हें हमारा शो देखना कितना पसंद है. वह अपने इमोशन के बारे में बताते हैं और हमपर अपना प्यार बरसाते है. साथ ही हमारे शो के सक्सेस के लिए कामना करते हैं. ये उनका अटूट सपोर्ट है और आशीर्वाद है जो हमें फ्रेश और बेस्ट करने के लिए मोटिवेट करती है.”

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बाघा ने जेठालाल और नट्टू काका संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारे सीन्स…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version