Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: प्रेगनेंसी के बाद दयाबेन की वापसी पर मिसेज सोढ़ी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेकर्स ने हाथ-पैर जोड़े…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जेनिफर मिस्त्री ने शो के मेकर्स पर यौन उत्पीड़न और फीस न मिलने का आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह मेकर्स ने दिशा वकानी के सामने प्रेगनेंसी के बाद वापस लौटने के लिए हाथ-पैर जोड़े थे.
By Sheetal Choubey | July 28, 2025 7:25 PM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने एक बार फिर शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साल 2023 में शो छोड़ने के बाद से ही वह शो के सेट पर हुए व्यवहार, यौन उत्पीड़न और भुगतान न मिलने जैसे मुद्दों पर खुलकर बोलती रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जेनिफर ने उस समय को याद करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए. यही नहीं उन्होंने बताया कि किस तरह दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वाकानी को प्रेगनेंसी के बाद वापस लाने के लिए मेकर्स ने हाथ-पैर जोड़े.
“बहुत टूट चुकी थी”
पिंकविला से बातचीत में जेनिफर ने बताया, “मैं बहुत टूट गई थी. सीरियल से निकाल दिया, केस चल रहा है, पैसे नहीं मिले, भाई गुजर गया और मां की तबीयत भी खराब है.” उन्होंने ये भी बताया कि शो छोड़ने के बाद उन्हें उनकी फीस भी अब तक नहीं मिली है.
जेनिफर ने यह भी आरोप लगाया कि शो के सेट पर महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था और उनके साथ यौन उत्पीड़न भी हुआ. उन्होंने कहा कि शो का वातावरण महिलाओं के लिए बेहद टॉक्सिक हो चुका था.
“दिशा के सामने हाथ-पैर जोड़…”
अभिनेत्री ने शो में दिशा वकानी (दयाबेन) के साथ किए गए व्यवहार की भी तुलना की. उन्होंने कहा कि जब वह खुद अपनी प्रेग्नेंसी के बाद शो में लौटना चाहती थीं, तो मेकर्स ने उन्हें नजरअंदाज किया. वहीं दिशा वकानी के लिए प्रोड्यूसर्स ने कई बार रिक्वेस्ट की, बावजूद इसके वह शो में वापस नहीं आईं. उन्होंने कहा, “मैं हाथ-पैर जोड़ रही थी मेरी प्रेग्नेंसी के टाइम की मुझे वापस आना है. ये लोग दिशा के सामने हाथ-पैर जोड़ रहे थे. और वो नहीं आई तो नहीं आई.”