Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबीता जी ने गोद लिया बच्चा!इन तसवीरों को देख फैंस हुए कंफ्यूज, जानिए सच्चाई
मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें पोस्ट की है. फोटोज में वो एक छोटी सी बच्ची को गोद में लिए दिख रही है. इन फोटोज को देख उनके चाहने वाले कंफ्यूज हो गए और कमेंट बॉक्स में कमेंट करने लगे.
By Divya Keshri | June 15, 2023 11:47 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में से एक है. शो सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो में बबीता अय्यर की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अपने प्रशंसकों को अपने जीवन और सेट पर होने वाली घटनाओं से अपडेट रखना पसंद करती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक नन्ही परी के साथ तसवीर शेयर की. इसे लेकर फैंस तरह-तरह के कमेंट करने लगे.
मुनमुन दत्ता ने गोद लिया बच्चा?
मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें पोस्ट की है. फोटोज में वो एक छोटी सी बच्ची को गोद में लिए दिख रही है. इन फोटोज को देख उनके चाहने वाले कंफ्यूज हो गए और कमेंट बॉक्स में कमेंट करने लगे. यूजर्स को लगा कि वो बिना शादी के मां बन गई है और एक्ट्रेस ने बच्चा गोद ले लिया है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपकी तरह बेबी क्यूट है. एक यूजर ने लिखा, आप मां बन गई.
जानिए क्या है सच्चाई
मुनमुन दत्ता ने तसवीरों के साथ लिखा, मेरे जीवन के कुछ पल. 1,2 और 9 – मेरे दोस्तों देबिना और गुरमीत के नन्हे फरिश्ते. बता दें कि मुनमुन ने जो बच्ची को गोद में लिया हुआ है, वो उनका नहीं है. वो उनकी फ्रेंड देबिना बनर्जी का है. देबिना और मुनमुन अच्छे दोस्त है. अक्सर मुनमुन उनकी बेटियों के साथ तसवीरें शेयर करती रहती है.
गौरतलब है कि तारक शो में मुनमुन की इंट्री दिलीप जोशी के कहने पर हुई थी. दिलीप का कहना था कि मुनमुन एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिन्हें लगातार मौके मिलना जरूरी है. बता दें कि शो में जेठालाल और बबीता जी की जोड़ी फैंस को काफी भाती है. जिस तरह से जेठालाल बबीता को इंप्रेस करने की कोशिश करते है, वो शो में देखने लायक होता है.