TMKOC: गड़ा परिवार की बहू बनी सोनू, टप्पू संग किया गरबा, जेठालाल- भिड़े बने समधी, लेकिन इसमें है बड़ा ट्विस्ट, VIDEO
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि टप्पू और सोनू ने शादी कर ली. जेठालाल, सोनू को अपनी बहू मान जाता है, लेकिन भिड़े टप्पू को अपना दामाद नहीं मानता. हालांकि इसमें एक बड़ा ट्विस्ट है.
By Divya Keshri | March 11, 2025 8:23 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में खूब सारा ड्रामा दिखाया जा रहा है. मेकर्स ने प्रोमो जारी किया था, जिसमें टप्पू और सोनू पति-पत्नी के रूप में दिखे थे. दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली. उनकी शादी देखकर भिड़े और जेठालाल के होश उड़ गए. अब ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि क्या सच में टप्पू और सोनू ने शादी कर ली. अब इसका खुलासा हो गया है. चलिए आपको पूरी बात बताते हैं.
सोनू और टप्पू की खोज में निकले भिड़े-जेठालाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेठालाल और तारक मेहता ऑटो से फूल वाले के पास जाते होते हैं. जेठालाल उनसे कहता है कि, उसे यकीन नहीं हो रहा कि टप्पू और सोनू भाग गए. तारक मेहता कहते हैं, दोनों इतने सुलझे हुए है फिर भी उन्होंने ऐसा कदम उठाया. जेठालाल कहता है बस उसे पता चल जाए कि दोनों कहां गए, नहीं तो भिड़े उसकी क्लास ले लेगा. इधर मंदिर के पास टप्पू और सोनू बात करते हैं. सोनू, टप्पू से कहती है कि उसका दिल बहुत घबरा रहा है और उन्होंने बाबा और दादाजी से झूठ बोलकर बहुत गलत किया. टप्पू उसे समझाता है कि, उसने सब सोच लिया है और घबराने की जरूरत नहीं है.
जेठालाल- भिड़े बने समधी, लेकिन इसमें है बड़ा ट्विस्ट
भिड़े, माधवी, बाबूजी, जेठालाल और बाबूजी फूल वाले के पासे पहुंचते हैं. वह फूल वाला बताता है कि टप्पू और सोनू भाग कर शादी करने की बात कर रहे थे. जिसके बाद वह मंदिर पहुंचते है और देखते हैं कि दोनों ने शादी कर ली. भिड़े उन्हें देखकर सदमे में चला जाता है और दौड़कर उनके पास पहुंचता है. भिड़े कहता है कि उसे ये शादी मंजूर नहीं है और वह ये शादी को नहीं मानता. टप्पू, बाबूजी से कहता है कि उसकी शादी हो गई और वह उन दोनों को आशीर्वाद दीजिए. बाबूजी भिड़े को समझाता है कि अब जो हो गया सो हो गया, उन्हें अब आशीर्वाद दे देना चाहिए. भिड़े कहता है कि, टप्पू तुम मेरे जमाई नहीं बन सकते. हर कोई शादी के लिए मान जाते हैं, लेकिन भिड़े नहीं मानता. जेठालाल कहता है कि सोनू गड़ा परिवार की बहू हो गई. टप्पू कहता है कि अब भिड़े उसके ससुर हो गए और वह इसे डांट नहीं सकता. जेठालाल कहता है कि भिड़े और वह समधी हो गए. जिसके बाद सब गरबा करते हैं. हालांकि इसमें सबसे बड़ा ट्विस्ट है कि भिड़े ये सब फूल वाले के पास खड़े होकर सपना देख रहा होता है.