Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या जेठालाल ने 17 साल पूरे होने से पहले ही छोड़ा शो, करीबी ने कहा- वह शूटिंग के…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने दिलचस्प ट्विस्ट से टीआरपी पर राज कर रहा है. हालांकि बीते दिनों खबरें आई कि जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने शो छोड़ दिया है. अब एक सूत्र ने इस राज से पर्दा उठाया है.

By Ashish Lata | July 14, 2025 8:25 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इंटरनेट पर अफवाहें फैलने में जरा भी देर नहीं लगती. पिछले दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर अफवाहें उड़ रही थी कि दिलीप जोशी ने 17 साल बाद शो को अलविदा कह दिया है. दरअसल कुछ एपिसोड्स में दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल की अनुपस्थिति ने उनके जाने की अटकलों को हवा दी. हालांकि असित कुमार मोदी ने तुरंत क्लियर किया कि ये खबरें सच नहीं है. दिलीप जोशी अभी भी शो का अहम हिस्सा हैं और वह कहीं नहीं जा रहे हैं

तारक मेहता का उल्टा चश्मा नहीं छोड़ रहे दिलीप जोशी

अब फिल्मीबीट को एक सूत्र ने बताया, “दिलीप जोशी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कहने की अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं. जब टीएमकेओसी इतना अच्छा परफॉर्म कर रहा है, तो वह शो क्यों छोड़ेंगे? वह सिटकॉम का चेहरा हैं और जब वह शूटिंग के लिए उपलब्ध नहीं थे, तो प्रोडक्शन हाउस ने उनकी जरूरतों के अनुसार एपिसोड्स बनाए. दिलीप जोशी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की कोई भी अटकलें फर्जी हैं. कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें.”

17 साल के जश्न को धूमधाम से मनाएगा तारक मेहता का परिवार

खबरी ने आगे कहा, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा 28 जुलाई को अपने 17 सफल वर्ष पूरे कर लेगा. प्रोडक्शन हाउस ने इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं.” इधर भूतनी ट्रैक ने शो को बंपर टीआरपी दिलाई है. चकोरी के आने से इसे देखने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. BARC टीआरपी रेटिंग के अनुसार, TMKOC ने 2.5 की टीवीआर के साथ पहला स्थान हासिल किया है.

यह भी पढ़ें- TMKOC: जेठालाल-बबिता की गैरमौजूदगी के बावजूद शो के नंबर 1 रहने पर बोले असित मोदी, कहा- क्लाइमेक्स तक पहुंचने…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version