जेठालाल की बेटी नियति की रिसेप्शन में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने जमकर मचाया धमाल, देखें INSIDE PHOTOS
Jethalal Aka Dilip Joshi Daughter Wedding: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी की दिलीप जोशी की बेटी नियति का ताज होटल में रिसेप्शन काफी धूमधाम से हुआ. उनके रिसेप्शन में शो के तमाम स्टार कास्ट शामिल हुए. देखिए वेडिंग से लेकर रिस्पेशन तक की इनसाइड फोटोज...
By Shaurya Punj | December 13, 2021 10:59 AM
Jethalal Aka Dilip Joshi Daughter Wedding: टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma)’ बीते 13 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो के हर किरेदार को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. सबकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फौलोइंग है. इस शो में जेठालाल का किरेदार निभाने वाले दिलीप जोशी की बेटी नियति की हाल ही में शादी हुई है. वहीं बीते रविवार को मुबंई के ताज होटल में ग्रैंड रिसेप्शन हुआ. इस प्रोग्राम में शो के सभी स्टार कॉस्ट मौजूद रहें.
दिलीप जोशी की शादी में निर्देशक मालव राजदा पत्नी प्रिया आहूजा के साथ नजर आए. इसके अलावा राज अनादकट, मुनमुन दत्ता, अभिनेता सुनयना फोजदार, पलक सिंधवानी, कुश शाह, समय शाह और कई अन्य लोग भी स्पॉट किए गए. सभी ने रिसेप्शन की फोटोज अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. वहीं जेठालाल के फैन पेज ने भी कई वीडियोज शादी और रिसेप्शन को लेकर शेयर की है. एक वीडियो में दिलीप बेटी नियति का कन्यादान करते नजर आ रहे हैं.
मालव ने शादी की तस्वीरें शेयर करते मजेदार कमेंट किया. उन्होंने लिखा, ‘अब बीती रात @maakasamdilipjoshi की बेटी की नियति की शादी… एक बार फिर से प्यारे जोड़े को बधाई और उन्हें बहुत खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं… मुझे लगता है कि @palaksindhwani और @priyaahujarajda ने दुल्हन की तुलना में अधिक तस्वीरें क्लिक कीं.’
वहीं दिलीप जोशी का अपने परिवार सहित बेटी और दामाद को बधाई देने के लिए मंच पर मेहमानों का स्वागत करते हुए एक वीडियो सामने आया है. आपको बता दें कि दिलीप जोशी ने मेहमानों से रिक्वेस्ट की थी कि वो स्टेज पर कोई भी तोहफा न्यूली वेड् कपल को ना गिफ्ट करें, बल्कि वो सिर्फ अपना आशीर्वाद दें. जेठालाल के इश खास मौके पर दयाबेन को स्पॉट नहीं किया गया.
दिलीप जोशी के दामाद यशोवर्धन मिश्रा की बात करें तो वह जाने माने लेखक और लिरिसिस्ट अशोक मिश्रा के बेटे हैं. उन्होंने श्याम बेनेगल की फिल्म ‘वेलकम टू सज्जनपुर’ में काम किया था. जिसके बाद वह काफी ज्यादा फेमस हुए थे.