Home Badi Khabar TMKOC के जेठालाल-भिड़े की जवानी के दिनों की तसवीरें वायरल, फैंस ने जस्टिन बीबर से की ‘भिड़े’ की तुलना

TMKOC के जेठालाल-भिड़े की जवानी के दिनों की तसवीरें वायरल, फैंस ने जस्टिन बीबर से की ‘भिड़े’ की तुलना

0
TMKOC के जेठालाल-भिड़े की जवानी के दिनों की तसवीरें वायरल, फैंस ने जस्टिन बीबर से की ‘भिड़े’ की तुलना

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी इंडस्ट्री का सबसे पोपुलर शो में से एक है. यह शो टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर रहती है. शो ने बीते 13 सालों ने अपनी दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बना रखी है. शो के हर किरदार को दर्शक ढेर सारा प्यार देते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैंन फौलोइंग है. फैंस सभी किरेदारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं.

सोशल मीडिया पर इन-दिनों तारक मेहता के कुछ कलाकारों के थ्रोबैक फोटोज जमकर वायरल हो रहे हैं. इस फोटो में किसी भी किरेदार को पहचान पाना बेहद मुश्किल है. फोटोज में आप स्टार्स के लुक को देखकर हैरान रहा जा जाएंगे

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के स्टार्स की यह थ्रोबैक फोटो एक फैन पेज ने शेयर की है. इस फोटो में 6 कलाकार नजर आ रहे हैं. जिसे पहचान पाना मुश्किल है. इस फोटो में जेठालाल यानी दिलीप जोशी, तारक मेहता यानी शैलेश लोठा, आत्मा तुकाराम भिड़े यानी मंदार चंदावरकर, पोपट यानी श्याम पाठक, बापूजी यानी अमित भट्ट काफी यंग नजर आ रहे हैं.

यह कोलाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तसवीर को देखकर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस फोटो में सबसे ज्यादा हैंडसम आत्माराम तुका राम भिड़े लग रहे हैं. इस फोटो में उनकी बाल नजर आ रही है, जिसके बाद यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. यही नहीं कई फैंस तो भिड़े की तुलना हॉलीवुड स्टार्स जस्टिन बीबर से कर रहे हैं.

Also Read: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: चंपक चाचा 14 साल पहले थे इतने जवान, ‘बापूजी’ को देख ऐसा था जेठालाल का रिएक्शन

Posted By Ashish Lata

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version