Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: वेकेशन मनाने आए पोपटलाल की जिंदगी में नई लड़की की हुई एंट्री? इसमें है बड़ा ट्विस्ट, जानें यहां

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट ट्रैक में भूत वाला एंगल दिखाया जा रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि गोकुलधाम वासी वेकेशन मनाने जाते हैं. इस दौरान उनके साथ अजीब-अजीब घटनाएं होती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पोपटलाल के साथ एक अजीब घटना होती है.

By Divya Keshri | June 19, 2025 1:26 PM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का आइकॉनिक सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का लेटेस्ट एपिसोड काफी डरावना और मजेदार है. शो में मेकर्स नया ट्विस्ट लाने के लिए भूत वाला ट्रैक लेकर आए है. शो में दिखाया जा रहा है कि तारक मेहता का उसका बॉस घूमने जाने के लिए छुट्टी देता है. वह उसे अपने बंगले पर वेकेशन मनाने के लिए कहता है. तारक वहां पर गोकुलधाम वासियों को भी लेकर जाता है, ताकि सब कोई साथ मिलकर एंजॉय कर सके. हालांकि वहां पहुंचते ही उनके साथ अजीब-अजीब चीजें होने लगती है.

पोपटलाल ने जंगल में देखा एक औरत को

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कि सारे लोग पूल किनारे नाश्ता करते हैं और एंजॉय करते होते है. तभी मेहता साहब पूछते हैं कि पोपटलाल कहां है. टप्पू बताता है कि पोपटलाल फोन पर बात कर रहा है. तभी पोपटलाल फोन पर बात करते हुए जंगल पहुंच जाता है. जंगल में उसे एक महिला की पायल की आवाज सुनाई देती है. वह उस औरत को देखने की कोशिश करता है और जंगल के अंदर जाने लगता है. तभी वहां पर थापा आ जाता है. थापा उसे वहां से चलने के लिए कहता है. उसके चेहरे पर एक डर दिखता है.

जंगल में मिली औरत हुई गायब

पोपटलाल से थापा कहता है कि यहां से चलना चाहिए क्योंकि यहां सांप, बिच्छु सब जंगल में है. पोपटलाल उसके बाद उस महिला को देखने के लिए पीछे मुड़ता है, तो देखता है कि वहां पर वह महिला है ही नहीं. ये देखकर पोपटलाल हैरान हो जाता है. वहां पर महिला नहीं होती. क्या सच में वह महिला भूत थी या कोई और. क्या पोपटलाल ये बात गोकुलधाम वासियों को बताएगा. क्या थापा पोपटलाल से कुछ छिपा रहा है. क्या होगा आगे.

यह भी पढ़ें– Karisma Kapoor Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा संग संजय कपूर की आखिरी फोटो वायरल, इस 1 शख्स के लिए साथ आए थे एक्स कपल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version