Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या गोकुलधाम वासी वाकई भूतिया बंगले में फंस गए हैं? कद्दू गिरा, काली बिल्ली और टूटा CCTV
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के लेटेस्ट एपिसोड में गोकुलधाम वासी एक रहस्यमयी बंगले में पहुंच गए हैं, जहां कद्दू गिरता है, CCTV टूट जाता है और काली बिल्ली भी रास्ता काट जाती है. ऐसे में आइए बताते हैं, आगे क्या कुछ होने वाला है.
By Sheetal Choubey | June 19, 2025 11:37 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी के आइकॉनिक सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब दर्शकों को हंसी के साथ-साथ रोमांच का भी मजा दे रहा है. अबतक हमने शो में देखा कि तारक मेहता के बड़ी डील करने की वजह से उसका बॉस खुश होकर अपने बंगले पर वेकेशन के लिए भेजता है. यहां वह बॉस की पेर्मिशन से पुरे गोकुलधाम वासियों को अपने साथ ले जाता है. इस बीच शुरू एक बार फिर शुरू होता है भूतनी का प्रकोप. जब सब छुट्टियां मनाने के लिए एक्साइटेड हो रहे होते हैं उसी दौरान भिड़े के सपने में एक भूतनी दिखती है, जिसके बाद भिड़े डर की वजह से जाने से मना कर देता है. फिर बाद में माधवी के कहने पर वह मान जरूर जाता है, लेकिन उसे कहीं न कहीं अब भी कुछ गलत होने का अंदेशा है. ऐसे में अब आगे क्या होगा, आइए बताते हैं.
बंगले में कदम रखते ही गिरी अनहोनी
लेटेस्ट एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य छुट्टियों पर एक पुराने बंगले में पहुंचते हैं, जहां रहस्यमय घटनाएं उन्हें परेशान करने लगती हैं. जैसे ही सब बंगले में एंट्री करते हैं, ऊपर से अचानक एक बड़ा कद्दू नीचे गिरता है, जो किसी को छूते-छूते बचता है. हालांकि, किसी को चोट नहीं लगती, लेकिन सभी इस घटना से दहशत में आ जाते हैं. सभी सोच में पड़ जाते हैं कि क्या यह किसी भूत की हरकत है या कोई छुपा खतरा? माहौल में डर सा छा जाता है. यह घटना बाकी मजेदार और रिलैक्सिंग छुट्टी के प्लान को तनाव में बदल देती है.
CCTV खराब और शरारती बंदर
इसी बीच, बंगले के केयरटेकर थापा और उनके बॉस के बीच बातचीत होती है, जहां थापा बताता है कि CCTV कैमरे शरारती बंदरों की वजह से खराब हो गए हैं. वहीं, एक काली बिल्ली सभी के सामने रास्ता काट जाती है, जिससे माहौल और डरावना हो जाता है. अब उनके मन में यह सवाल है, क्या यह सच में कोई भूतिया बंगला है?
बापूजी को मिला अजनबी का साथ
दूसरी तरफ, पिछले एपिसोड में बस की हलचल में बापूजी वड़ा पाव खाते वक्त बस में छूट जाते हैं. सबके मस्ती भरे सफर के बीच बापूजी अकेले रह जाते हैं. एक अजनबी उनकी मदद करता है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि बाकी सदस्य कहां हैं. इस बीच बापूजी बस गोकुलधाम के नामों और बढ़ती बेचैनी के साथ रह जाते हैं. हालांकि, फिर वह गोकुलधाम वासियों तक सुरक्षित पहुंच जाते हैं.
ऐसे में अब यह सवाल है कि क्या गोकुलधाम वासी किसी भूतिया बंगले में फंस गए हैं? क्या कद्दू और काली बिल्ली केवल इत्तेफाक हैं या आने वाले खतरे की चेतावनी है? इन सभी सवालों का जवाब आने वाले एपिसोड्स में मिलेगा.