तैमूर अली खान भाई कियान कपूर के साथ समंदर किनारे मस्ती करते आये नजर, दोनों में दिखी शानदार बॉन्डिंग

करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर और दोनों बच्चें तैमूर और जेह के साथ इन-दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही है. अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तैमूर और कियान कपूर की एक फोटो शेयर की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2022 9:19 PM
an image

करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर और दोनों बच्चें तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ इन-दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही है. एक्ट्रेस को बीते दिन एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. अब बेबो ने वहां से एक तसवीर साझा की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में तैमूर अली खान और करिश्मा कपूर के बेटे कियान कपूर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों समुद्र तट पर नीले पानी का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान दोनों भाई की बॉडिंग कमाल की लग रही है. इस तसवीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए करीना ने इसे कैप्शन दिया, “ब्रदर्स,” दो दिल वाले इमोजी के साथ और अपनी बड़ी बहन को भी टैग किया.

आपको बता दें कि मुबंई एयरपोर्ट पर बीते दिनों करीना कपूर जेह को गोद लिए स्पॉट हुई थी. जेह व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक पैंट्स में काफी स्मार्ट लग रहे थे. वहीं तैमूर भी काफी स्टाइलिश लग रहे थे. वहीं करिश्मा ने व्हाइट सूट पहन रखा था.

करीना ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद अक्टूबर 2012 में अभिनेता सैफ अली खान के साथ शादी कर ली थी. उन्होंने 20 दिसंबर, 2016 को अपने बड़े बेटे तैमूर का स्वागत किया. इस जोड़े ने 21 फरवरी, 2021 को जेह का स्वागत किया. पिछले साल, करीना, सैफ और बच्चों ने सैफ का जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव के लिए उड़ान भरी थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म अब इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी. यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

Posted By Ashish Lata

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version