Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘बबीता जी’ शिमर ड्रेस में दिखीं बेहद हॉट, फैंस बोले- ‘हर किसी को टप्पू…’
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Munmun Dutta Bold Photo, Munmun Dutta images : सब टीवी का शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दर्शकों को बबीता जी का किरदार बेहद पसंद आता है. बबीता जी का रोल मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) निभाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ग्रे कलर की आउटफिट में अपनी तसवीरें पोस्ट कर फैंस का दिल चुरा लिया था. अब फिर से अपनी लेटेस्ट फोटोज से मुनमुन खबरों में छा गई हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2021 3:58 PM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Munmun Dutta Bold Photo, Munmun Dutta images : सब टीवी का शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दर्शकों को बबीता जी का किरदार बेहद पसंद आता है. बबीता जी का रोल मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) निभाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ग्रे कलर की आउटफिट में अपनी तसवीरें पोस्ट कर फैंस का दिल चुरा लिया था. अब फिर से अपनी लेटेस्ट फोटो से मुनमुन खबरों में छा गई हैं.
मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तसवीर शेयर की है. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, सभी को हैप्पी वेलेंटाइन डे. हर चीज़ में प्यार खोजिए और उसे सेलिब्रेट करिए. इस तसवीर में एक्ट्रेस ब्लू ड्रेस में बेहद हसीन दिख रही है. बालों का उन्होंने बन बनाया हुआ है और मैचिंग ईयरिंग्स पहने हुए है. सिंगल शोल्डर शिमर ड्रेस में वो स्टाइलिश पोज देते हुए फोटो क्लिक करवा रही है.
एक्ट्रेस इस फोटो में बला की खूबसूरत लग रही है. अबतक इसपर 172,820 लाइक्स आ चुके है. फैंस इनबॉक्स में कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘हर किसी को टप्पू के कमेंट क इंतजार है.’ एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत प्यारी लग रही है. ‘एक यूजर ने लिखा, ‘जेठालाल वाली.’ एक यूजर ने लिखा, ‘क्वीन.’
एक एपिसोड से इतना कमाती है बबीता जी
शो में बबीता जी किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता गोकुलधाम सोसाइटी की सबसे खूबसरत और मॉडर्न महिला हैं. कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर और बबीता कृष्णन अय्यर की बेमेल जोड़ी तो आप अच्छी तरह जानते हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड के लिए 60 हजार तक की फीस मिल जाती है.
बता दें कि मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सिंतबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे से की और पढ़ाई खत्म होने के बाद वो मुंबई आ गई थी. अमर उजाला के अनुसार, मुनमुन ने 2005 में टीवी सीरियल हम सब बाराती से करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में वो तारक मेहता से जुड़ी और अब तक इस शो में ही है. बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया.