Home Badi Khabar Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘सोनू’ ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में शेयर की ग्‍लैमरस तसवीर, फैंस बोले,’ टप्‍पू सेना आप…’

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘सोनू’ ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में शेयर की ग्‍लैमरस तसवीर, फैंस बोले,’ टप्‍पू सेना आप…’

0
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘सोनू’ ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में शेयर की ग्‍लैमरस तसवीर, फैंस बोले,’ टप्‍पू सेना आप…’

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है. टप्‍पू सेना की सदस्‍य पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) भी सबकी चहेती हैं. वो शो में ‘सोनू भिड़े’ का किरदार निभा रही हैं. पहले यह किरदार निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) निभाती थीं. पलक सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और फैन फ्लोविंग भी तगड़ी हैं. अब उनकी एक तसवीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

पलक सिधवानी इस तसवीर में पिंक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आ रही हैं. वह ओपन हेयर लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्‍होंने ओपन हेयर लुक रखा है और मैचिंग ईयररिंग्‍स के साथ अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. इस तसवीर को शेयर करते हुए उन्‍होंने कमेंट में लिखा,’ मेरे माइंड में सनसाइन.’ उनकी इस तसवीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.

उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा,’ आपकी खूबसूरती देखकर हाय मैं मरजावां.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हाय रे तेरा क्‍यूट सा लुक.’ एक और यूजर ने लिखा,’ क्‍यूटनेस ओवरलोडिड.’ एक और यूजर ने लिखा,’ टप्‍पू सेना प्‍लीज एंटरटेन करो. आपलोगों को देखकर अच्‍छा लगता है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ वाऊ क्‍या पोज है ग्‍लोइंग स्‍कीन के साथ.’ इस तसवीर के साथ लोग आग और दिल वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.


रणबीर को लेकर कही थी ये बात

निधि भानुशाली ने खुलासा किया कि उन्‍हें रणबीर कपूर पर क्रश है. रणबीर के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा,’ मुझे रणबीर कपूर पर क्रश है. मैं उनसे प्यार करती हूँ. जब से मैंने उनकी फिल्म रॉकस्टार देखी है, मैं उनकी दीवानी हो गई हूं. मैं उन्हें बहुत शांत और उदार शख्सियत के तौर पर मानती हूं.’

Also Read: रश्मि देसाई ने ब्‍लैक टॉप में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, इंटरनेट पर वायरल हो रही तसवीरों में दिखा एक्‍ट्रेस का हॉट अंदाज

गोली को डेट कर रही सोनू?

दरअसल, हाल ही में पलक ने डेटिंग से जुड़े एक सवाल का जवाब दिया. पलक अक्सर समय शाह, अजहर शेख और कुश शाह के साथ हैंग आउट करती नजर आई हैं. हाल ही में फैंस के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान पलक से पूछा कि क्या वह को-स्‍टार कुश शाह को डेट कर रही हैं. वह शो में गोली का किरदार निभाते हैं. उन्‍होंने कहा कि वह सिर्फ अच्‍छे दोस्‍त हैं. इससे पहले भी कई बार दोनों के डेटिंग की खबरें उड़ चुकी है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version