Tejasswi-Karan Marriage: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा नेटफ्लिक्स के शो में करेंगे सगाई? मां ने किया खुलासा

Tejasswi-Karan Marriage: हाल ही में सोनी टेलीविजन चैनल ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का प्रोमो रिलीज किया था. प्रोमो में करण कुंद्रा अपनी पार्टनर तेजस्वी प्रकाश को चीयर करते और ताली बजाते हुए नजर आ रहे थे. इसी बीच उनकी शादी की खबरें सुनने में आ रही है कि दोनों आने वाले नेटफ्लिक्स शो में सगाई करने वाले है.

By Shreya Sharma | April 11, 2025 5:02 PM
an image

Tejasswi-Karan Marriage: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के अंतिम पड़ाव में तेजस्वी प्रकाश का हौसला बढ़ाने और उन्हें चीयर करने के लिए करण कुंद्रा शो में मौजूद थे और टेलीविजन की दुनिया में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा सबसे पसंदीदा कपल में से एक है. बिग बॉस 15 में आने के बाद से वह रिलेशनशिप में आए. हालांकि वो दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन बिग बॉस 15 के बाद उनदोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. इसी बीच अब उनकी सगाई की चर्चा हो रही है. हाल ही में तेजस्वी प्रकाश की मां ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर उनकी शादी को लेकर दिया था और कहा कि उनकी शादी इसी साल होगी.

बड़ी फैन फॉलोइंग के वजह से शो में शामिल किया गया

इंडिया फोरम्स के रिपोर्ट्स के अनुसार, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा दुबई ब्लिंग शो की शूटिंग कर रहे है. शूटिंग के बाद वह सगाई भी कर सकते है. हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है, बस बात चल रही है. न्यूज 18 की रिपोर्ट्स में दुबई ब्लिंग शो में उनकी नाम की चर्चा भी हुई थी. इसके बाद एक सूत्र ने इसकी पुष्टि भी की कि दोनों की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है इसीलिए इस शो के लिए उनदोनों से कांटेक्ट किया गया. इस शो से उनके फैंस को एक तोहफा दिया जा रहा है, जिसमें दोनो एक साथ दिखेंगे.

नेटफ्लिक्स रियलिटी शो में साथ दिखेंगे तेजस्वी-करण

आपको बता दें, दुबई ब्लिंग एक नेटफ्लिक्स का रियलिटी शो है, जिसमें दुबई की हाई सोसाइटी की असाधारण लाइफस्टाइल को दिखाया जायेगा. इसके सीजन 3 का प्रीमियर 8 जनवरी 2025 को रिलीज हुआ, जिसमें कई नए चेहरों को शामिल शामिल किया गया है. साथ ही अच्छे और ग्लैमरस ग्रुप के अंदर के रिश्तों और ड्रामा को दिखाया गया. उनकी शादी को लेकर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी की मां से फराह खान ने पूछा, ‘शादी कब होगी?’ तब ही उन्होंने हिंट देते हुए बताया कि इस साल तेजस्वी शादी करेगी.

ये भी पढ़ें: Raid 2 First Song Out: ‘आज की रात’ के बाद फिर से सिजलिंग अवतार में नजर आई तमन्ना भाटिया, इंटरनेट पर लगाई आग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version