Tere Ishq Mein: जब ब्रेक हुआ धनुष और तृप्ति डिमरी की जोड़ी को लेकर हंगामा, डायरेक्टर ने दिया मजेदार जवाब

फिल्म तेरे इश्क में लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है, फिल्म में धनुष और तृप्ति डिमरी की जोड़ी को लेकर काफी बज है, डायरेक्टर आनंद एल राय ने हाल ही में फिल्म की कास्टिंग को लेके आ रही खबरों को लेके खुल के बात की है.

By Sahil Sharma | September 22, 2024 8:11 PM
an image

Tere Ishq Mein: तृप्ति डिमरी इन दिनों बहुत सारी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. उनकी अगली फिल्में विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और भूल भुलैया 3 हैं. लेकिन इन सबके बीच एक और बड़ी खबर है कि वो 2013 की सुपरहिट फिल्म रांझणा के सीक्वल तेरे इश्क में में धनुष के साथ दिख सकती हैं.

क्या तृप्ति डिमरी बनेंगी धनुष की नई हीरोइन?

पिछले साल डायरेक्टर आनंद एल राय ने रांझणा के सीक्वल तेरे इश्क में का अनाउंसमेंट किया था, और अब खबरें उड़ रही हैं कि इसमें तृप्ति डिमरी भी होंगी. तृप्ति की पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, और इसी वजह से लोग कयास लगा रहे हैं कि वो इस बड़ी फिल्म में धनुष के साथ नजर आएंगी. लेकिन जब डायरेक्टर से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, अफवाहें ऐसी ही चलने दीजिए, मैं जल्द ही कास्ट का खुलासा करूंगा. 

डायरेक्टर का मजेदार रिएक्शन

हाल ही में एक इंटरव्यू में आनंद एल राय ने साफ-साफ नहीं बताया कि तृप्ति फिल्म में होंगी या नहीं. उन्होंने कहा, फिलहाल मैं कुछ नहीं बता रहा, लेकिन हां, कास्ट का अनाउंसमेंट जल्दी होगा. इस बयान के बाद फैंस और ज्यादा कन्फ्यूज हो गए हैं कि आखिरकार तृप्ति डिमरी इस फिल्म में होंगी या नहीं.

फिल्म की शूटिंग क्यों हो रही लेट?

हालांकि, फिल्म की अनाउंसमेंट पिछले साल हो चुकी थी, लेकिन इसकी शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. वजह ये है कि धनुष की बाकी फिल्मों का शेड्यूल काफी टाइट था. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है.

रांझणा और तेरे इश्क में में क्या है फर्क?

आनंद एल राय ने कहा, भले ही फिल्म का नाम ‘तेरे इश्क में’ हो, इसकी कहानी बिल्कुल अलग है. लेकिन हां, इसमें ‘रांझणा’ वाली वाइब जरूर मिलेगी. इसमें वही एनर्जी, वही फीलिंग्स हैं, लेकिन कहानी नई है.

Also read:हॉलीवुड में एंट्री मारने को तैयार बैड न्यूज की स्टार त्रिप्ती डिमरी, जानें उनके बड़े प्लान्स

Also read:क्या आलिया भट्ट की जिगरा पर भारी पड़ेगा राजकुमार-तृप्ति का कॉम्बो

Also read:Vicky Aur Vidya Ka Woh Wala Video Trailer: 5 कारण जो बनायेंगे इस फिल्म को ब्लाकबस्टर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version