Home Entertainment Teri Meri Doriyaann: क्या सीरियल से कटेगा साहिबा का पत्ता, हिमांशी पाराशर बोलीं- दर्शकों को शो में नया…

Teri Meri Doriyaann: क्या सीरियल से कटेगा साहिबा का पत्ता, हिमांशी पाराशर बोलीं- दर्शकों को शो में नया…

0
Teri Meri Doriyaann: क्या सीरियल से कटेगा साहिबा का पत्ता, हिमांशी पाराशर बोलीं- दर्शकों को शो में नया…
Teri Meri Doriyaann

Teri Meri Doriyaann: स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल तेरी मेरी डोरियां का ट्रैक बेहद दिलचस्प हो गया है. साहिबा ने दिलजीत पर भरोसा किया और उसने ही उसे धोखा दिया. दिलजीत, अकीर को अपने पास रख लेता है और अंगद और साहिबा को ब्लैकमेल करता है. वो साहिबा से शादी करने वाला होता है. हालांकि ऐसा कुछ होता है कि साहिबा, दिलजीत को गोली मार देती है और पुलिस उसे पकड़ लेती है. बता दें कि दिलजीत यानी योगेंद्र विक्रम सिंह ने शो को छोड़ दिया. इस बीच साहिबा के शो छोड़ने की बात सोशल मीडिया पर चल रही है. इसपर एक्ट्रेस ने बात की.


तेरी मेरी डोरियां से कटेगा साहिबा का पत्ता
तेरी मेरी डोरियां के प्रोमो में दिखाया गया कि साहिबा की मौत हो जाएगी. हालांकि इसपर मेकर्स ने कुछ कहा नहीं है. लेकिन फैंस परेशान हो गए है कि क्या सच में साहिबा शो को छोड़ रही है. इसपर अब हिमांशी पाराशर ने पिंकविला से बात की. एक्ट्रेस ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है और इसलिए मैं इसकी पुष्टि या प्रतिक्रिया नहीं दे सकती. दर्शकों को शो में नया ट्विस्ट देखने को जल्द मिलेगा. मुझे यकीन है कि दर्शकों को कुछ रोमांचक देखने को मिलेगा.” कहा जा रहा है कि मेकर्स साहिबा को एक नये अंदाज में पेश करने वाले हैं.

Teri Meri Doriyaann: सीरियल से कटा इस किरदार का पत्ता, अब शो में नहीं आएगा नजर, साहिबा से है कनेक्शन

Teri Meri Doriyaann: वीर के बाद इस किरदार ने शो को कहा अलविदा, अंगद-साहिबा की जिंदगी से चला जाएगा दूर

Teri Meri Doriyaann: बीच में ही सीरियल को अलविदा कहेगा ये किरदार, अब नहीं आएगा नजर


तेरी मेरी डोरियां में क्या हुआ खास
तेरी मेरी डोरियां में दिखाया जा रहा है कि साहिबा को दिलजीत की हत्या करने के आरोप में पुलिस उसे पकड़कर ले जाती है. साहिबा अब जेल में बंद है. अंगद उसे छुड़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. अंगद और गैरी उस जगह जाते है, जहां दिलजीत की हत्या होती है. वहां जाकर उन्हें कुछ चौंकाने वाली बात पता चलती है. वहां अमनप्रीत के पिता भी जाते है और अपना बंदूक खोजता है. वो किसी को फोन कर जेल में साहिबा को मारने की बात कहता है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version