Home Entertainment Teri Meri Doriyaann: छह साल बाद साहिबा से मिला अंगद, दलजीत और अकीर की सच्चाई आई सामने, खुला बड़ा राज

Teri Meri Doriyaann: छह साल बाद साहिबा से मिला अंगद, दलजीत और अकीर की सच्चाई आई सामने, खुला बड़ा राज

0
Teri Meri Doriyaann: छह साल बाद साहिबा से मिला अंगद, दलजीत और अकीर की सच्चाई आई सामने, खुला बड़ा राज
Teri Meri Doriyaann

Teri Meri Doriyaann: सीरियल तेरी मेरी डोरियां में छह साल का लीप आ गया है. अंगद और साहिबा अब अलग-अलग रह रहे हैं. साहिबा का बेटा है, जिसका नाम अकीर है और वो दलजीत के साथ रहती है. जाने-अनजान में अंगद, अकीर और दलजीत से मिलता है. दलजीत और अंगद के बीच दोस्ती हो जाती है. जब भी अंगद, अकीर को देखता है तो उसे एक अपनापन लगता है. हालांकि वो इस बात से अनजान है कि अकीर, साहिबा का बेटा है. आज रात का एपिसोड काफी खास होने वाला है.


तेरी मेरी डोरियां का लेटेस्ट एपिसोड
तेरी मेरी डोरियां के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दलजीत सोचता है कि क्या साहिबा को वो रिंग पसंद आएगी. वहीं, साहिबा, ट्विंकल को दलजीत को कॉल करने के लिए कहती है. ट्विंकल उसे बताती है कि साहिबा के राशिफल में लिखा है कि वो किसी ऐसे इंसान से मिलेगी, जिसका कनेक्शन उसके अतीत से है. साहिबा ये सुनकर अंगद के बारे में सोचने लगती है. दूसरी तरफ अंगद, गैरी को फोन कर बताता है कि वो वापस लुधियाना आ रहा है और रास्ते में है.


6 साल बाद साहिबा से मिला अंगद
अकीर, दलजीत से सजावट के बारे में पूछता है. दलजीत उसे बताता है कि वो ये सब उसकी मां के लिए कर रहा है. आज वो साहिबा से बहुत जरूरी बात करने वाला है. सभी लोग अकीर के बर्थडे के लिए जमा होते है, तभी लाइट चली जाती है. वहीं, अचानक तूफान आ जाता है और अंगद उसमें फंस जाता है. आगे का रास्ता पूछने के लिए अंगद एक घर के पास रूकता है और वो घर दलजीत का होता है. तेरी मेरी डोरियां में दिखाया जाएगा कि अंगद उस घर में पहुंचता है और साहिबा को देखता है. दोनों छह साल के बाद एक-दूसरे के आमने-सामने होते है. तभी दलजीत वहां आकर बताता है कि साहिबा उसकी पत्नी है. दलजीत उसे अकीर के बर्थडे पर बुलाता है और वो मान जाता है.

Teri Meri Doriyaann: वीर के बाद इस किरदार ने शो को कहा अलविदा, अंगद-साहिबा की जिंदगी से चला जाएगा दूर

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version