Thalapathy Vijay Video: राजनीती में कदम रखते ही तलपति विजय ने रखा रोजा, सफेद टोपी-नमाज पढ़ते हुए बोले- आमीन
Thalapathy Vijay Video: साउथ सुपरस्टार और राजनेता तलपति विजय की इफ्तार पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सफेद टोपी, कमीज और लुंगी में इफ्तार से पहले होने वाली नमाज और दुआ में शामिल होते हुए नजर आए हैं.
By Sheetal Choubey | March 9, 2025 6:58 AM
Thalapathy Vijay Video: साउथ सुपरस्टार तलपति विजय की इफ्तार पार्टी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक्टर-राजनेता इफ्तार से पहले होने वाली नमाज और दुआ में शामिल होते हुए नजर आए हैं. दुआ अदा करने के साथ-साथ उन्हें सफेद टोपी, कमीज और लुंगी में ‘आमीन’ कहते हुए सुना जा सकता है. खास बात यह है कि उन्होंने इफ्तार के लिए रोजा भी रखा हुआ था.
#WATCH | Tamilaga Vettri Kazhagam (TVK) founder and chief Vijay hosts 'Iftar' during Ramzan month in Chennai pic.twitter.com/JLDkfbwLZJ
यह वीडियो 7 मार्च को चेन्नई के रॉयापेट्टा में वाईएमसीए मैदान में आयोजित इफ्तार पार्टी का बताया जा रहा है, जिसमें अभिनेता से नेता बने तलपति के साथ 3,000 से ज्यादा लोग मौजूद थे. अब तलपति विजय की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.