Thalavan OTT Release: ऑफिशियल अनाउंसमेंट से दो दिन पहले रिलीज होगी ये सुपरहिट मलयालम फिल्म, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम
Thalavan OTT Release: थलावन बॉक्सऑफिस पर हिट रहने के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है. फिल्म का निर्देशन जिस जॉय ने किया है. वहीं, फिल्म के लीड ऐक्टर्स बीजू मेनन और आसिफ अली हैं.
By Sheetal Choubey | August 26, 2024 8:33 PM
Thalavan OTT Release: दक्षिण भारत के दर्शकों को ओणम पर एक अच्छी सौगात मिल रही है. दरअसल, मलयालम की मच अवेटेड फिल्म ‘थलावन’ सिनेमाघरों में हिट रही थी. जिसके बाद इस फिल्म का क्रेज फैंस में और भी ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में अब जिसने थिएटर्स के जाकर फिल्म नहीं देखी, उन्हें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि जल्द ही यह सुपर कॉप फिल्म ओटीटी पर दस्तक देगी. तो अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी.
थलावन की कहानी
थलावन फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में बीजू मेनन और आसिफ अली हैं. इस फिल्म की कहानी दो पुलिस अधिकारियों, सीआई जयशंकर और एसआई कार्तिक के बीच प्रतिद्वंद्विता इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म का प्लॉट यह है कि एक दिन अचानक जयशंकर के घर में एक शव मिलता है, जिसकी वजह से उसे मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है और इस केस की जांच कार्तिक करते हैं.
जिस जॉय के निर्देशन में बनी थलावन 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया था, जिसके बाद अब यह ओट पर रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें कि यह फिल्म 10 सितंबर को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी.