The Buckingham Murders Box Office Collection: करीना कपूर की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, जानें अबतक का कलेक्शन
The Buckingham Murders Box Office Collection: करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स', 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हंसल मेहता की ओर से निर्देशित फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई.
By Ashish Lata | September 17, 2024 3:33 PM
The Buckingham Murders Box Office Collection: करीना कपूर खान ने पहली बार पर्दे पर जासूस की भूमिका निभाई है और उन्हें इसके लिए फैंस और क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला. इस फिल्म में उन्होंने जसमीत भामरा की भूमिका निभाई, जो बकिंघमशायर में 10 साल के बच्चे की हत्या के मामले की जांच करती है. क्राइम-थ्रिलर मूवी 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसे दर्शकों से कुछ खास प्यार नहीं मिला. इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई.
बकिंघम मर्डर्स ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए कितने करोड़
बकिंघम मर्डर्स दो वर्जन में रिलीज हुई, पहला हिंदी और दूसरा अंग्रेजी. फिल्म की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत देखने को मिली. इसने महज 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे दिन इसने 1.95 करोड़ कमाया. वहीं वीकेंड पर मूवी ने 2.15 करोड़ का बिजनेस किया. जिसके बाद करीना कपूर की फिल्म का टोटल कलेक्शन 5.31 करोड़ हो गया. मूवी को तुम्बाड और वीर जारा से कड़ी टक्कर मिल रही है. दोनों ही मूवी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
बकिंघम मर्डर्स फिल्म की क्या है कहानी
रहस्यमय नाटक जसमीत (करीना) के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने छोटे बेटे एकम (मैराज कक्कड़) की मौत से जूझ रही है. तभी उसे एक लापता लड़के इशप्रीत का मामला सौंपा गया है, जिसकी उम्र लगभग उसके बेटे जितनी ही थी. फिल्म के कलाकारों में ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन भी शामिल हैं. बकिंघम मर्डर्स करीना की निर्माता के रूप में पहली फिल्म भी है.