पहले एपिसोड को मिले सबसे ज्यादा व्यूज
पहले एपिसोड को नेटफ्लिक्स के आंकड़ों के मुताबिक 1.6 मिलियन लोगों ने देखा और इसे 1.9 मिलियन व्यूइंग आवर्स मिले. ये आंकड़े आलिया भट्ट वाले सीजन 2 से बेहतर थे, जिसके पहले एपिसोड को सिर्फ 1.2 मिलियन व्यूज मिले थे. हालांकि रणबीर कपूर वाले सीजन 1 के पहले एपिसोड के मुकाबले ये कम रहे, जिसे 2.4 मिलियन व्यूज मिले थे. शुरुआत भले ही तगड़ी थी लेकिन इसके बाद कपिल के शो की रफ्तार धीमी पड़ गई.
व्यूज में आई गिरावट
दूसरे हफ्ते मेट्रो इन दिनों फिल्म के स्टार्स वाला एपिसोड आया, जिसे पहले हफ्ते के मुकाबले 4 लाख ज्यादा, यानी 20 लाख व्यूज तो मिले लेकिन इसमें दो एपिसोड शामिल थे. वहीं तीसरे हफ्ते का हाल और भी कमजोर रहा. इस हफ्ते क्रिकेटर गौतम गंभीर, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल जैसे सितारे शो में आए लेकिन फिर भी शो को सिर्फ 12 लाख व्यूज ही मिले. इसके बावजूद कपिल शर्मा का शो सेलेब्स के लिए प्रमोशन का फेवरेट प्लेटफॉर्म बना हुआ है.
अगले एपिसोड के गेस्ट
सोनी टीवी पर जो द कपिल शर्मा शो आता था, वही फॉर्मेट नेटफ्लिक्स पर भी चल रहा है. भले ही व्यूज गिर रहे हों लेकिन ये भारत का इकलौता शो है जो अभी भी ग्लोबल टॉप-10 में बना हुआ है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले एपिसोड, जिनमें जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, प्रतीक गांधी और जितेंद्र कुमार मेहमान बनेंगे, वो शो को फिर से पॉपुलर बना पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: Silaa Movie: हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म का खतरनाक पोस्टर रिलीज, खून से सना योद्धा अवतार देख फैंस हुए दीवाने
ये भी पढ़ें: Bahubali The Epic: ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ फिर उठेगा वही सवाल, 10 साल बाद इस दिन सिनेमाघरों में आएगी बाहुबली की कहानी