The Great Indian Kapil Show: अवॉर्ड शोज में क्यों नहीं जाते हैं आमिर खान, बोले- समय बहुत कीमती है और…

The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो जबसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ है, तब से फैंस इसके सभी एपिसोड्स को काफी पसंद कर रहे हैं. अब आमिर खान बतौर गेस्ट नजर आएंगे. यहां वो पूरी टीम के साथ काफी मस्ती करेंगे और कई दिलचस्प खुलासे भी करेंगे.

By Ashish Lata | April 24, 2024 12:38 PM
feature

The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो की धमाकेदार शुरुआत रणबीर कपूर, नीतू सिंह और रिद्धिमा साहनी ने की थी. यह पहली बार था जब ये तीनों कपूर किसी टॉक शो में एक साथ नजर आए. सभी ने यहां ढेर सारी मस्ती की थी. बाद में विक्की कौशल और सनी कौशल गेस्ट बनकर आए और उन्होंने कपिल के साथ कई मजेदार किस्से शेयर किए. अब अपकमिंग एपिसोड में हमें मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान दिखाई देने वाले हैं. यहां एक्टर ने पूरी टीम के साथ काफी अच्छा टाइम बिताया. साथ ही उन्होंने ये भी रिवील किया कि वो किसी अवॉर्ड शो में क्यों नहीं जाते हैं.


द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे आमिर खान
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो नेटफ्लिक्स की ओर से रिलीज किया गया है. इसमें आमिर खान और कपिल शर्मा करियर से लेकर बच्चों तक हर चीज पर चर्चा कर रहे हैं. इसकी शुरुआत आमिर खान की ओर से अपने बच्चों के बारे में शिकायत करने से होती है कि वे उनकी बिल्कुल भी नहीं सुनते. उनका कहना है कि काफी समय से इस बात पर चर्चा चल रही थी कि वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो में क्या पहनेंगे. उन्होंने कहा कि वह शॉर्ट्स पहनकर आना चाहते थे लेकिन बच्चों ने जिद्द की कि वह जींस पहनकर पहुंचे.


अवॉर्ड शोज में क्यों नहीं जाते हैं आमिर खान
इसके बाद कपिल शर्मा अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बात करते हैं. जिसके बाद आमिर कहते हैं कि मेरी भी पिछली दोनों मूवीज बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं. तब अर्चना ही उनसे पूछती हैं कि वह अवॉर्ड लेने क्यों नहीं जाते. आमिर के पास हमेशा की तरह एक शानदार जवाब है. उनका कहना है कि समय बहुत कीमती है और इसका इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए. इस बात को सुनकर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. बता दें कि आमिर खान उन लोगों में से हैं, जो अवॉर्ड शो में जाने से परहेज करते हैं.


कपिल के साथ आमिर ने की खूब मस्ती
आमिर खान पीके के अपने उस सीन पर भी बात करते हैं, जहां उन्होंने रेडियो पकड़ रखा था. कपिल ने कहा कि आपको डर नहीं लगा कि अगर आपकी फ्रीक्वेंसी इधर-उधर हो जाती तो क्या होता. इसपर एक्टर जोर-जोर से हंसने लगते हैं. बता दें कि कॉमेडी सीरीस द ग्रेट इंडियन कपिल शो शनिवार को रात 8 बजे शुरू होता है. आप भी ये मजेदार एपिसोड बिल्कुल भी मिस न करें.

Also Read- The Great Indian Kapil Show: सनी ने लीक कर दी भाई विक्की कौशल की ये अनोखी आदत, मजेदार किस्सा सुन नहीं रुकेगी हंसी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version