The Kapil Sharma Show: कपिल शो में कृष्णा अभिषेक की होगी वापसी? Krushna बोले- मेरा भी शो है…

कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आएंगे. कृष्णा के शो में नहीं होने की वजह से फैंस थोड़े मायूस है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कृष्णा कहते दिख रहे है कि, यह मेरा शो भी है और मेरी फ़िर वापसी होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 9:59 AM
an image

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो का नया सीजन इसी महीने शुरू होने वाला है. इस बार शो में सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह सहित कई नये चेहरे एंट्री ले रहे है. हालांकि इस बार दर्शक कृष्णा अभिषेक को शो में मिस करेंगे. कृष्णा शो का हिस्सा नहीं होंगे. जिसके बाद से कृष्णा और कपिल के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की बात कही जा रही थी. अब कृष्णा ने इसपर रिएक्शन दिया है.

कृष्णा अभिषेक आएंगे कपिल शर्मा शो में?

कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक सपना के रोल में काफी पॉपुलर हो चुके है. इस सीजन वो क्यों नहीं शो में नजर आएंगे, इसे लेकर तरह-तरह के कायस फैंस लगाने लगे थे. हाल ही में कृष्णा अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, हम आज रात को ऑस्ट्रेलिया जा रहे है. कपिल और मेरे बारे में पता नहीं क्या अफवाहें हैं कि ऐसा हो गया..वैसा हो गया.


कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात

कृष्णा अभिषेक कहते है, हमारे बीच कोई इश्यू नहीं है. मैं उससे प्यार करता हूं, वह मुझसे प्यार करता है. यह मेरा शो भी है और मेरी फ़िर वापसी होगी. गौरतलब है कि पिंकविला से बातचीत में बताया कि, मैं नहीं कर रहा हूं. एग्रीमेंट का इश्यू है.

Also Read: The Kapil Sharma Show: तो इस वजह से माधुरी दीक्षित ने श्रीराम नेने से शादी की?कपिल शर्मा शो पर हुआ खुलासा
कपिल शर्मा शो अपडेट

इस बार कपिल शर्मा शो में कपिल कप्पू शर्मा की भूमिका निभाएंगे. सुमोना चक्रवर्ती उनकी पत्नी बिंदु का किरदार निभाएंगी. कप्पू के दोस्त चंदन के रूप में चंदन प्रभाकर और गुड़िया नाम के मोहल्ले की धोबन के रूप में कीकू शारदा का रोल निभा रहे है. कपिल शो शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा.

कपिल शर्मा इस फिल्म में आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा फिल्म ज़्विगाटो में नजर आएंगे. नंदिता दास की फिल्म में वो एक डिलीवरी बॉय के रोल में नजर आएंगे. कपिल के अलावा इसमें शाहना गोस्वामी उनकी पत्नी की भूमिका में दिखेंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version