The Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ ने शेयर की ग्लैमरस फोटोज, चौथे नंबर का फोटो है सबसे जबरदस्त
The Kapil Sharma Show, Bhuri aka Sumona Chakravarti : द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाला है, ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर हैं. ऐसे में फैंस शो से जुड़ी हर अपडेट के बारे में जानना चाहते है. इस बीच भूरी के किरदार से फेमस हुई सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने अपनी लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की हैं. इन फोटोज को उनके चाहने वाले काफी पसन्द कर रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2021 6:11 AM
The Kapil Sharma Show, Bhuri aka Sumona Chakravarti : द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाला है, ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर हैं. ऐसे में फैंस शो से जुड़ी हर अपडेट के बारे में जानना चाहते है. इस बीच भूरी के किरदार से फेमस हुई सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने अपनी लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की हैं. इन फोटोज को उनके चाहने वाले काफी पसन्द कर रहे है.
सुमोना चक्रवर्ती ने आज अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. इसे शेयर कर वो लिखती है, बचपन से… Laugh out loud…लिव, लव, लॉफ. साथ ही खूब सारे रंग के हार्ट इमोजी भी बनाया. एक्ट्रेस ने अपनी 6 तसवीर पोस्ट की है. सबसे पहली फोटो उनके बचपन की है.
वहीं, हर तसवीर में सुमोना खिलखिलाकर हंस रही है. उनका यूं मुस्कुराना फैंस को बेताब कर रहा है. सुमोना की हर फोटो काफी अच्छी है. कभी एथनिक तो कभी वेस्टर्न ड्रेस में सुमोना का हंसता हुआ चेहरा बेहद हसीन लग रहा है. फैंस उनकी फोटोज पर ताबड़तोड़ लाइक्स की बरसात कर रहे है. साथ ही कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे.
सुमोना की तसवीरों पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, जे बात. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, आपकी स्माइल काफी प्यारी है. एक यूजर ने लिखा, ऐसे ही हंसती रहिए आप. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, हंसते हुए बहुत अच्छी लगती है आप. एक यूजर ने लिखा, बचपन की तसवीर एक नंबर है.
इससे पहले सुमोना ने अपनी वेकेशन की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. किसी तसवीर में वो मोनोकिनी पहने समंदर को देख रही है तो किसी तसवीर में वो बर्फ से घिरी हुई नजर आ रही है. ये सारी तसवीरें पुरानी है और इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा था, प्रकृति घूमने की जगह नहीं है. यह घर है.