The Kapil Sharma Show : ‘भूरी’ पर लाइन मारता है ‘चंदू’? सवाल के जवाब में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने दिया ये जवाब
Kapil Sharma Post : द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) लोगों के फेवरेट शोज में से एक है. शो का हर किरदार दर्शकों को खूब हंसाता है. हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) के साथ एक तसवीर शेयर की है. इस तसवीर में भूरी ने कप्पू से चंदू की शिकायत लगाई है. इस पर कपिल ने भूरी को बेहद दिलचस्प जवाब दिया है. कपिल के इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 10:19 AM
Kapil Sharma Post : द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) लोगों के फेवरेट शोज में से एक है. शो का हर किरदार दर्शकों को खूब हंसाता है. हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) के साथ एक तसवीर शेयर की है. इस तसवीर में भूरी ने कप्पू से चंदू की शिकायत लगाई है. इस पर कपिल ने भूरी को बेहद दिलचस्प जवाब दिया है. कपिल के इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे है.
द कपिल शर्मा शो में कपिल और भूरी की नोंक-झोंक दर्शकों को खूब पसन्द आती है. कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और भूरी की तसवीर पोस्ट की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘भूरीः यह चंदू मुझपे लाइन मरा रहा है. कप्पूः क्या? मैंने तो उसको कपड़ा मारने को बोला था.’ कपिल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कपिल और सुमोना की ये तसवीर कपिल शर्मा शो के सेट से है. सुमोना इसमें ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है. तो वहीं कॉमेडी किंग भी कुर्ते में दिख रहे है. बता दें कि सुमोना चक्रवती और कपिल शर्मा पिछले काफी सालों से दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं. उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरीयल्स में काम किया है. सुमोना ने साल 2018 में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कपिल शर्मा की पत्नी मंजू के किरदार में नजर आईं. इस किरदार से उन्हें खासा पहचान मिली. दोनों की जुगलबंदी ने दर्शकों का खूब मन मोहा था.
वहीं, इस हफ्ते पौराणिक सीरियल ‘महाभारत’ के कलाकार आने वाले हैं. इसे लेकर हाल ही में कपिल ने फैंस से कुछ सवाल पूछा था. दरअसल, कपिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा था, ‘आज महाभारत के ऐक्टर्स आ रहे हैं, कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो कमेंट में भेज दें. धन्यवाद.’ इस ट्वीट का जवाब नये महाभारत में भीष्म का किरदार निभाने वाले एक्टर आरव चौधरी ने भी दिया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘हमें तो नहीं बुलाया.’
पिछले हफ्ते कपिल शर्मा शो में आशुतोष राणा अपनी पत्नी और अभिनेत्री रेणुका शहाणे के साथ मेहमान बनकर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी लवस्टोरी के बारे में बताया था. वहीं, टैलेंटेड सिंगर्स हर्षदीप कौर और रिचा शर्मा भी आयी थी. इस दौरान सबने मिलकर शो में खूब मस्ती की. शो से जुड़े कई प्रोमो वीडियोज भी वायरल हुए थे.