सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी को एक महीने से ज्यादा हो गए हैं. दोनों की काफी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अब ये न्यूलीवेड जोड़ी शादी के बाद पहली बार टेलीविजन पर शिरकत करने वाले हैं. सोनी टेलीविजन के सुपरहिट कॉमेडी शो दी कपिल शर्मा शो में नेहा और रोहनप्रीत इंट्री लेने वाले हैं.
नेहा कक्कड़ ने शेयर किया था कपिल शर्मा शो की ये तस्वीर
नेहा कक्कड़ ने पिछले दिनों रोहनप्रीत के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में नेहा और रोहनप्रीत की हाथों में एक कप था, जिसमें दी कपिल शर्मा शो का लोगो बना हुआ था, जिससे फैंस को यह अंदाजा हो गया था कि सिंगर अपने पति के साथ जल्द ही इस सुपरहिट कॉमेडी शो में शिरकत करने वाली है.
शो का प्रोमो हुआ वायरल, कपिल के जोक पर हो गए सब लोट पोट
शो का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल शर्मा कहते हैं, “रिबन तो सालियां कटवाती हैं.” तभी कपिल शर्मा की बात का जवाब देते हुए चंदू कहते हैं, “तो साले क्या पजामे का नाड़ा कटवा लें फिर?” चंदू यानी चंदन प्रभाकर की बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई हंसी से लोटपोट हो जाता है.
नेहा ने कई बॉलीवुड फिल्मों के गीतों में दी है अपनी आवाज
नेहा ने बॉलीवुड में कई गानों में अपनी आवाज दी है. इसके अलावा नेहा के सिंग्ल्स भी काफी हिट होते हैं. नेहा ने कॉकटेल, यारियां, क्वीन, बार बार देखो, मशीन, सत्यमेवजयते, सिंबा, लुका छुप्पी, बाटला हाउस, मरजावां, स्ट्रीट डांसर और जय मम्मी दी जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी है.
हाल ही में रिलीज हुआ है नेहा का गीत सोना सोना
पिछले दिनों नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ का एक सिंगल सोना सोना रिलीज किया गया है. इस गीत में बिग बॉस 13 के चर्चित सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल नजर आए हैं. ये सिंगल काफी सुपरहिट हो रहा है. सिडनाज के परफॉर्मेंस अलावा नेहा और टोनी की आवाज को काफी पसंद किया जा रहा है.
कौन है रोहनप्रीत सिंह? ( Know Who Is Rohanpreet Singh)
रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोजित ‘राइजिंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया.
Posted By: Shaurya Punj
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में