The Kashmir Files विवाद पर अनुपम खेर ने कपिल शर्मा की खोली पोल, कहा- काश आधा सच नहीं बल्कि पूरा वीडियो…

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर दर्शकों में काफी बज है. फिल्म की हर तरफ तारीफ हो रही है. इसी बीच कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और अनुपम खेर के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2022 3:55 PM
an image

विवेक अग्निहोत्री की ओर से निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म की एक तरफ जहां तारीफ हो रही है. वहीं दूसरी ओर इसको लेकर काफी विवाद भी छिड़ा हुआ है. हाल ही में, विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा की ओर से फिल्म के प्रचार के लिए अपने शो में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को आमंत्रित नहीं करने के बारे में बात की थी. जिसके बाद से यह मामला एक बड़े विवाद में बदल गया.

द कपिल शर्मा शो को बहिष्कार करने की उठी मांग

नेटिजन्स ने द कपिल शर्मा शो को बहिष्कार करने की बात कही थी. जिसपर आज अनुपम खेर ने खुलासा किया कि उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ टीम से आने के लिए एक कॉल आया था, लेकिन उन्होंने यह मानते हुए इनकार कर दिया कि यह एक बहुत ही गंभीर फिल्म है. कपिल ने अनुपम खेर को स्पष्टीकरण के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन यह मामला यहीं खत्म नहीं हुआ.


अनुपम खेर ने किया ट्वीट

अनुपम खेर ने कपिल शर्मा के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कहा कि काश उन्होंने पूरा वीडियो शेयर किया होता, न कि इसका एक हिस्सा. अनुपम खेर ने ट्वीट किया, “प्रिय @KapilSharmaK9! काश आपने आधा सच नहीं बल्कि पूरा वीडियो पोस्ट किया होता. पूरी दुनिया जश्न मना रही है, आप भी आज रात मनाएं. प्यार और प्रार्थना हमेशा!” अभिनेता अनुपम खेर के इस ट्वीट से फैंस एक बार फिर से कपिल पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं.

अनुपम खेर ने कही थी ये बात

गौरतलब है कि अनुपम खेर ने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा कि, उन्हें 2 महीने पहले द कपिल शर्मा शो में द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने के लिए आमंत्रित किया गया था. लेकिन चूंकि फिल्म का नेचर काफी गंभीर है, इसलिए वो इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. कपिल शर्मा ने अनुपम खेर को शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने सारी सच्चाई सबके सामने लाया. इसके लिए कॉमेडी किंग ने एक ट्वीट भी किया.

कपिल शर्मा ने किया धन्यवाद

कपिल शर्मा ने अनुपम खेर का इंटरव्यू वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘थैंक यू पाजी अनुपम खेर, इस बात को क्लियर करने के लिए. मुझ पर जो गलत आरोप लगे उन्हें साफ करने के लिए. और उन दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुधे इतनी मोहब्बत दी. खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए.’

Posted By Ashish Lata

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version