The Traitors: धोखे और चालबाजियों का खेल शुरू, शो ‘ट्रेटर्स’ में नजर आएंगे ये 20 कंटेस्टेंट, इस स्टार को मिली सबसे ज्यादा फीस

The Traitors Trailer: रियलिटी शो द ट्रेटर्स का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है और ये काफी जबरदस्त है. शो में 20 कंटेस्टेंट होंगे और इसे करण जौहर होस्ट करेंगे. शो कब से शुरू होगा, इसके बारे में आपको बताते हैं. ट्रेलर पर मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

By Divya Keshri | May 30, 2025 2:33 PM
an image

The Traitors: रियलिटी शो द ट्रेटर्स का धमाकेदार ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है. करण जौहर शो को होस्ट कर रहे हैं और 20 सेलेब्स इसका हिस्सा हैं. शो 12 जून से प्राइम वीडियो पर शुरू होगा और हर गुरुवार को दर्शक इसका नया एपिसोड देख पाएंगे. इनमें अंशुला कपूर, अपूर्वा, निकिता लूथर, पुरव झा, रफ्तार, राज कुंद्रा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरोजी, हर्ष गुर्जराल, जान्नत जुबैर, जान्वी गौर, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, सूफी मोतीवाला और उर्फी जावेद शामिल हैं.

रियलिटी शो द ट्रेटर्स का टीज आया सामने

डच रियलिटी सीरीज De Verraders के इस इंडियन एडैप्टेशन द ट्रेटर्स धोखे और चालबाजियों से भरा शो है. ट्रेलर में 20 कंटेस्टेंट्स दिखते हैं, जो राजस्थान के रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस में होते हैं. सारे कंटेस्टेंट का एक मकसद है कि वह मिशन को पूरा करें और जमा हुई राशि को जीत पाए. करण जौहर उन सबको शो के शुरुआत में बताते हैं कि उन्होंने उनके बीच एक गद्दार है. उस गद्दार को उन्हें पहचान कर खेल से बाहर करना होता है. शो काफी मजेदार और दिलचस्प लग रहा है. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

राज कुंद्रा बने ‘द ट्रेटर्स’ के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर?

रियलिटी शो ‘ट्रेटर्स’ में राज कुंद्रा भी नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज इस शो में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट बन गए हैं. हालांकि उन्हें कितनी रकम मिली है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. ये उनका पहला रियलिटी शो है. राज अब फिल्मों में कदम रख रहे हैं और उन्होंने पहली पंजाबी फिल्म मेहर में काम किया है. इस मूवी को निर्देशक राकेश मेहता ने निर्देशित किया है. इसकी कहानी प्यार, दोस्ती और जिंदगी को दिखाएगी.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version