The Traitors Winner: इन 2 हसीनाओं ने ट्राफी पर किया कब्जा, करण जौहर के शो की बनी विनर, नाम जानकर लगेगा झटका

The Traitors Winner: रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ को अपने दो विनर मिल गए हैं. ग्रैंड फिनाले में उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने जीत दर्ज की. इसमें कई सितारों ने हिस्सा लिया, जिनमें करण कुंद्रा, रफ्तार, सुधांशु पांडे और जैस्मिन भसीन शामिल थे. हालांकि उर्फी और निकिता ने सबको पीछे छोड़ते हुए ट्राफी अपने नाम कर ली.

By Divya Keshri | July 4, 2025 8:09 AM
an image

The Traitors Winner: रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ को विनर मिल गया है. 3 जुलाई को ग्रैंड फिनाले था, जिसमें से विजेता के नाम से पर्दा हट गया. वैसे शो में एक नहीं बल्कि दो सेलेब्स विनर बने हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया है. राजस्थान के खूबसूरत सूर्यगढ़ पैलेस में शो के दस एपिसोड को शूट किया गया था. शो में उर्फी और निकिता के अलावा सुधांशु पांडे, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, रफ्तार, अपूर्वा मखीजा, जानवी गौर और लक्ष्मी मंचू, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, महीप कौर, सूफी मोतिवाला, मुकेश छाबड़ा, आशीष विद्यार्थी, जन्नत जुबैर, एल्नाज नोरौजी ने भाग लिया था.

उर्फी जावेद और निकिता लूथर को मिले इतने लाख रुपये

शो ‘द ट्रेटर्स सीजन 1’ के होस्ट करण जौहर थे. उर्फी जावेद और निकिता लूथर को को 70.05 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली. उर्फी ने अपनी जीत के बाद स्क्रीन से बाद करते हुए कहा, “मैं सबसे होशियार नहीं थी, बस सही मौके को पकड़ लिया. मेरी सर्वाइवल यानी हालात से बचने की ताकत हमेशा से तेज रही है. आखिरी तक मुझे नहीं लगा था कि मैं जीत जाऊंगी. मुझे यह समझ ही नहीं आया कि पूरव और हर्ष ही गद्दार हैं, मैं इसे मान ही नहीं पा रहा थी. मैं बहुत कन्फ्यूज थी, लेकिन बाद में निकिता से मेरी लंबी बातचीत हुई, तब मुझे एहसास हुआ कि वो मासूम है. फिर हमने आखिरी वक्त पर मिलकर स्ट्रैटेजी बनाई.”

द ट्रेटर्स का सीजन 2 भी आएगा

‘द ट्रेटर्स सीजन 1’ में टॉप 4 में उर्फी जावेद, निकिता लूथर, हर्ष गुजराल और सुधांशु पांडे थे. तीनों ने अपने वोट से सुधांशु को बाहर कर दिया था. करण जौहर ने विनर का नाम अनाउंस करने के बाद बताया कि इसकी सीजन 2 भी आएगा. अगर आपने शो को मिस कर दिया है तो इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा.

यह भी पढ़ें- Metro In Dino Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर हिट होगी या पिट जाएगी मेट्रो इन दिनों, कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version