साल 2023 के आखिरी दिन देखें ये जबरदस्त फिल्में-सीरीज, घर पर बिल्कुल नहीं होंगे बोर

आज साल 2023 का आखिरी दिन है. आज अगर आपका मन कही बाहर जाने का नहीं है तो आप ये मूवीज और वेब सीरीज घर में बैठकर देख सकते हैं. लिस्ट में कई दमदार मूवीज का नाम शामिल है. ऐसे में अगर नये साल पर आपको अगर बाहर जाने का मन नहीं है तो आप घर पर इन सीरीज और फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं.

By Divya Keshri | December 31, 2023 9:52 AM
an image

सलमान खान और कटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. फिल्म ने 285.5 करोड़ रुपये का बिजेनस किया था. अब ये ओटीटी पर 31 दिसंबर के दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

विक्रांत मेसी की फिल्म ’12वीं फेल’ को दर्शकों ने काफी सराहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 53.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब मूवी ओटीटी पर 29 दिसंबर को रिलीज होगी. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

फिल्म ‘खो गए हम कहां’ की इन दिनों काफी तारीफ हो रही है. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन है.

फिल्म ‘अन्नपूर्णानी- द गॉडेस ऑफ फूड’ 31 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में नयनतारा, जय, रेडिन किंग्सले, सत्यराज, कार्तिक कुमार जैसे कलाकारों ने काम किया है.

वेब सीरीज ‘बर्लिन’ को आप 29 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. बता दें कि मनी हीस्ट का स्पिन-ऑफ बर्लिन है.

शेफाली शाह की फिल्म ‘थ्री ऑफ अस’ 29 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म में शेफाली के अलावा जयदीप अहलावत और स्वानंद किरकिरे है. यह डिमेंशिया से पीड़ित एक महिला के बारे में है.

रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा दोनों को आप 29 दिसंबर को जी5 पर देख सकते है. इसमें सनी देओल के बेटे ने काम किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version