TMKOC छोड़ने के बाद कहां है तारक मेहता की पुरानी पत्नी अंजली, 12 साल के बाद शो को किया था अलविदा
TMKOC में अंजलि भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. 2008 से लेकर 2020 तक उन्होंने इस शो से पहचान हासिल की है. हालांकि उन्होंने अब यह शो छोड़ दिया है, फिर भी दर्शक उनके बारे में जानना चाहते है कि वह अब क्या कर रही? इसी बीच आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ जानकारी देंगे.
By Shreya Sharma | June 26, 2025 11:21 AM
TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था. उन्होंने अपने अभिनय से हर घर में अपनी पहचान हासिल की. साल 2008 में शो की शुरुआत से ही वो इसका हिस्सा रही, लेकिन साल 2020 में उन्होंने इसे अलविदा कह दिया. इसके बाद उनकी जगह अब सुनैना फौजदार अंजली भाभी का किरदार निभा रही हैं. हालांकि फैंस आज भी नेहा को उस रोल में याद करते हैं. इसी बीच कई फैंस ये जानना चाहते है कि शो छोड़ने के बाद नेहा अब क्या कर रही हैं.
थिएटर में काम कर रही नेहा मेहता
आपको बता दें, शो छोड़ने के बाद नेहा ने थिएटर की दुनिया में कदम रख दिया है. सितंबर 2023 में उन्होंने एक हिंदी नाटक ‘दिल अभी भरा नहीं’ में ‘वैदेही’ का किरदार निभाया था. उन्होंने बताया था कि वह करीब 12 साल बाद रंगमंच (थिएटर) पर लौटी हैं और उन्हें यह मंच हमेशा से बेहद खास लगता है. थिएटर हर कलाकार को मजबूत बनाता है और खुद को तराशने का सबसे बेहतर जरिया है और अब वह टीवी की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं और अपना पूरा टाइम थिएटर को दे रही हैं. हालांकि वो भविष्य में टीवी पर जरूर वापसी करेंगी.
कई फिल्मों में भी आ चुकी है नजर
टीवी के अलावा नेहा ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है. साल 2008 में आई संजय दत्त की फिल्म ‘EMI’ में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आई थी. इसके अलावा उन्होंने गुजराती फिल्म ‘चाहेरा पर मोहरू’ में लीड रोल भी निभाया था. शुरुआत में नेहा न्यूयॉर्क जाकर फिल्ममेकिंग सीखना चाहती थी. लेकिन जब उन्हें ‘तारक मेहता’ का ऑफर मिला तो उन्होंने ये बड़ा मौका नहीं छोड़ा और इस शो से जुड़ गई, जहां उन्हें बहुत प्यार और सम्मान दिया.