Toofan Teaser : अब ‘तूफ़ान’ उठेगा! फरहान अख्तर की पावर पैक फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज, देखें VIDEO
toofan teaser out farhan akhtar mrunal thakur movie will release on amazon prime video on 21 may 2021 video bud : एक्टर फरहान अख्तर और मृणाल ठाकुर की आनेवाली फिल्म तूफान का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर 21 मई 2021 को 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्रीमियर की जाएगी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 1:42 PM
Toofan Teaser : एक्टर फरहान अख्तर और मृणाल ठाकुर की आनेवाली फिल्म तूफान का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर 21 मई 2021 को 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्रीमियर की जाएगी. एक्सेल एंटरटेनमेंट और ROMP पिक्चर्स के सहयोग से अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा प्रस्तुत, तूफ़ान का निर्माण रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर ने किया है.
इस फिल्म में फरहान अख्तर डोंगरी के एक गुंडे की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक नेशनल लेवल के मुक्केबाज बनने का सफ़र तय करते है और उनके साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर और हुसैन दलाल नज़र आएंगे. यहां देखें टीजर…
राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित, टीज़र में फरहान अख्तर के साथ तूफ़ानी दुनिया की एक झलक साझा की गई है जिसने प्रशंसकों को अधिक प्रत्याशित कर दिया है. यह पावर-पैक टीज़र, फ़िल्म में नज़र आने वाले धमाके की एक छोटी सी झलक भर है! वहीं, इस फिल्म के साथ ही फ़रहान का यह ओटीटी डेब्यू भी होगा.
इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने कैप्शन में लिखा,’ मुझे इस फिल्म की पहली झलक शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रहा है, जिसमें हमने अपना सारा प्यार, लगन, उत्साह और पागलपन डाला है. यह वास्तव में प्यार का श्रम है और आज मैं इसे आपके साथ साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं.’ यह टीजर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
बता दें कि फरहान अख्तर ने अपने इंटेंस रिप्ड लुक के साथ इसे एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है जिसे देख कर ऐसा लग रहा है कि वह किरदार में ढलने की तैयारी में पूरी तरह से डूब चुके हैं.साथ ही, मृणाल ठाकुर ने भी अपने आकर्षण के साथ पोस्टर में एक सॉफ्ट टच पैदा किया है. इस टीजर ने दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा दिया है. ‘तूफ़ान’ 21 मई, 2021 से विशेष रूप अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.