Home Badi Khabar Hina Khan के ग्लोइंग स्किन का ये है राज, Naagin एक्ट्रेस टोन बॉडी के लिए करती हैं इतनी मेहनत

Hina Khan के ग्लोइंग स्किन का ये है राज, Naagin एक्ट्रेस टोन बॉडी के लिए करती हैं इतनी मेहनत

0
Hina Khan के ग्लोइंग स्किन का ये है राज, Naagin एक्ट्रेस टोन बॉडी के लिए करती हैं इतनी मेहनत

एक्ट्रेस हिना खान अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपनी एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी फोटो शेयर करती हैं, जिसमें उनकी झलक देखकर फैंस झूम उठते हैं. हिना अपनी जिम की फोटो भी शेयर करती हैं, जिन्हें देखकर साफ दिखता है कि वो अपनी टोन बॉडी के लिए कितनी जतन कर रही हैं.

हिना ऐसे बढ़ाती हैं अपने शरीर की सुंदरता

हिना अपना मेकअप रीमूव करने के लिए क्लिंजिंग बाम का उपयोग करती हैं. यह बाम एक खास तरह की क्रीम जैसा होता है, जो कई प्रकार के जरूरी ऑइल्स को मिलाकर तैयार किया जाता है. हिना अपने चेहरे की क्लिनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजेशन के बाद पूरी बॉडी की स्किन को पोषण देने का काम करती हैं, इससे शरीर की त्वचा की चमक और सुंदरता बढ़ती है.

लगभग 12 गिलास पानी पीती हैं हिना

हिना अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए दिन भर में लगभग 12 गिलास पानी पीती हैं. वह भी अपनी स्किन की चमक को बनाए रखने के लिए दिन में दो बार नारियल पानी, दही और आंवले का जूस शामिल करती हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस मेकअप रिमूव करने के लिए वह नारियल तेल इस्तेमाल करती हैं। यही नही, वह घरेलू नुस्खे भी अपनाती है. इसके अलावा टमाटर और मलाई भी चेहरे पर लगाती हैं.

ऐसा है हिना का खान पान

आपको खाने में अधिक से अधिक सलाद और अंकुरित चीजों को लेती हैं। इससे उनकी स्किन फ्रेश और प्रॉब्लम फ्री रहती है. खाने में ऑयली चीजों को कम करके वे प्रोटीन बेस्ड चीजों को ज्यादा लेती हैं.

ऐसे हुई थी हिना के करियर की शुरुआत

हिना बिग बॉस 11 का हिस्सा रह चुकी हैं, इसके बाद इस साल बिग बॉस सीजन 14 में वो सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ तूफानी सीनियर के रुप में नजर आईं थीं. पिछले साल एक्ट्रेस की फिल्म हैक्ड रिलीज की गई थीं. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था. हिना खान को प्रसिद्धी साल 2009 में शुरु हुए शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर घर की पसंद बन गईं थीं.

Posted By: Shaurya Punj

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version