Heads of States (2 जुलाई 2025)
यह एक इंटरनेशनल साजिश पर बनी थ्रिलर है जिसमें दुनिया के कई बड़े नेता अचानक एक खतरनाक मिशन में उलझ जाते हैं. फिल्म में पावर गेम, चालाकियां और धमाकेदार एक्शन के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.
Uppu Kappurambu (4 जुलाई 2025)
इस कहानी में नमक और मिर्च के धंधे को लेकर गांव के दो परिवारों के बीच पुराना झगड़ा चलता है. एक नौजवान आगे आकर इस दुश्मनी को खत्म करता है और गांव में अमन लौटाता है. फिल्म में परिवार की इमोशन और गांव की असली झलक देखने को मिलेगी.
Pune Highway (23 मई 2025)
यह थ्रिलर उन तीन दोस्तों की है जो पुणे हाइवे पर रात में एक एक्सीडेंट के बाद फंस जाते हैं. उनकी कार रुक जाती है और धीरे-धीरे उनके चारों तरफ रहस्यमयी घटनाएं होने लगती हैं. फिल्म में सस्पेंस और हत्या का रहस्य है जो अंत तक थमी सांसों के साथ देखी जाएगी.
Sri Sri Sri Raja Vaaru (6 जून 2025)
यह फिल्म गांव के एक ऐसे नेता जैसे इंसान पर है जो लोगों की भलाई के लिए सबकुछ करता है. लेकिन कहानी में कई छुपे सच सामने आते हैं, जिससे उसका असली संघर्ष दिखता है. गांव की मिट्टी से जुड़ी कहानी में इमोशन और ड्रामा भरपूर मिलेगा.
Ground Zero (25 april 2025)
ये कहानी एक भारतीय सैनिक की है जो कश्मीर में मुश्किल पोस्टिंग पर तैनात है. दुश्मनों से लड़ते हुए वो अपनी जान की परवाह नहीं करता और अपने गांव वालों की सुरक्षा के लिए भी हर खतरा उठाता है. फिल्म में देश के लिए बलिदान, वीरता और परिवार के जज्बात की झलक मिलती है.
ये भी पढ़ें: Mirzapur के फिल्म में होगी पंचायत के ‘सचिव जी’ उर्फ जितेंद्र कुमार की एंट्री, जानिए किस किरदार में आएंगे नजर
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक, सावन में देखें महादेव की भक्ति में डूबी ये 5 सुपरहिट फिल्में