Bulbbul: हॉरर फिल्म बुलबुल तो लगभग सभी ने देखी ही होगी, मूवी ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी काफी ज्यादा प्यार मिला था. इस पीरियड ड्रामा ने अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के करियर ग्राफ को बदल दिया था. हालांकि, बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि बुलबुल के लिए मेकर्स की पहली पसंद तृप्ति डिमरी नहीं बल्कि कोई और एक्ट्रेस थी.
बुलबुल के लिए ये एक्ट्रेस थी मेकर्स की पहली पसंद
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में, राधिका मदान से पूछा गया कि क्या उन्होंने ऐसी कोई मूवी रिजेक्ट की है, जिसका पछतावा बाद में हुआ होगा. इसपर अभिनेत्री ने तुरंत बुलबुल का नाम लिया. इंग्लिश मीडियम अभिनेत्री ने कहा, “मैं इसके सीन्स कागज पर नहीं देख सकी.” उन्होंने आगे कहा कि वह कल्पना भी नहीं कर सकतीं कि आखिरकार उन्होंने स्क्रीन पर क्या देखा. बाद में खुद के दिल से पूछा कि मैं उसे क्यों नहीं देख सकी?”
फिल्म सलेक्शन में इन बातों का खास ध्यान रखती हैं राधिका मदान
राधिका मदान ने कहा, बुलबुल की स्क्रिप्ट पढ़ने में मेरे से गलती हो गई थी. अब मैं जब कोई मूवी की रीडिंग करती हूं, तो काफी सावधान रहती हूं. इस गलती ने निर्देशक के साथ बातचीत करने और उनके दृष्टिकोण को समझने के लिए काफी प्रेरित किया. इससे वास्तव में मेरे लिए चीजें बदल गईं. गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा और उनके भाई की क्लीन स्लेट फिल्म्स की ओर से निर्मित, बुलबुल पितृसत्ता के विषयों के इर्द-गिर्द घूमती है, और नारीवाद समाज की ओर से प्रताड़ित एक महिला के बारे में बंगाल-सेट लोककथाओं के रूप में बुनी गई है.
बॉक्स ऑफिस नंबर को लेकर क्या बोली राधिका
राधिका से जब ये पूछा गया कि क्या कोई फिल्म साइन करते वक्त वो ये सोचती है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कैसे परफॉर्म करेगी. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, “नहीं! कभी नहीं,” मैं इस आधार पर फिल्म चुनती हैं कि क्या कोई किरदार चैलेंजिंग है या उन्हें किसी ऐसे निर्देशक या अभिनेता के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, जिसकी वह फैन है.” आखिरी बार राधिका सरफिरा में नजर आईं थी.
Also Read- नंबर 1 है तृप्ति डिमरी की ये फिल्में, आप भी देखें
Also Read- Animal Park: तृप्ति डिमरी ने एनिमल पार्क को लेकर शेयर किया बड़ा अपडेट, बोली- यह होने वाला है…
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में