TRP Report: तारक मेहता शो ने डुबायी अनुपमा की नैया, टीआरपी लिस्ट में ये सीरियल बना नंबर 1, अनुपमा की बज गई बैंड

TRP Report week 25: 25वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है. पिछले हफ्ते 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 'अनुपमा' को पीछे छोड़ नंबर वन पोजिशन हासिल की थी. अब जानिए इस हफ्ते कौन-सा शो सबसे आगे रहा और टॉप 5 में किस सीरियल ने बनाई जगह.

By Divya Keshri | July 3, 2025 12:58 PM
an image

TRP Report week 25: 25वें हफ्ते का टीआरपी लिस्ट आ चुका है. बार्क ने इस वीक का टीआरपी लिस्ट जारी किया है, जिसमें बड़ा फेर बगल देखने मिल रहा है. पिछले हफ्ते अनुपमा को पीछे छोड़ते हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने बाजी मार ली थी. असित मोदी का शो नंबर वन पर आ गया था. अब इस वीक कौन सबसे आगे रहा और कौन पीछे, इसके बारे में आपको बताते हैं. साथ ही टॉप 5 में किस सीरियल ने अपनी जगह बनाई, इसके बारे में बताते हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

दिलीप जोशी स्टारर तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे है. शो ने एक बार फिर से अनुपमा को पीछे छोड़ दिया है. असित मोदी के शो को 2.3 इंप्रेशन मिले हैं. इन दिनों शो में भूत वाला ट्रैक दिखाया जा रहा है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. भूतनी का नाम चकोरी है, जिसे पोपटलाल ने देखा है.

Anupama

रूपाली गांगुली का शो अनुपमा इस वीक भी दूसर नंबर पर है. शो को तारक मेहता का उल्टा चश्मा कड़ी टक्कर दे रहा है. अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि अनु एक डांस कंपीटीशन में भाग लेगी और इसके लिए वह अपनी चॉल की महिलाओं की मदद लेगी. मनोहर से वह उन औरतों को डांस करने के लिए मनाने के लिए कहेगी. 2.1 मिलियन इंप्रेशन शो को मिले हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. सीरियल को 2.1 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं. शो में लीप के बाद अरमान और अभीरा मिले, लेकिन उनका तलाक हो गया. अरमान अब गीतांजलि से शादी करने वाला है और अभीरा की जिंदगी में अंशुमन आ गया है.

Udne Ki Aasha

उड़ने की आशा को इस हफ्ते 2.1 मिलियन इम्प्रेशंस मिले है. शो चौथे नंबर पर है और इसमें कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा लीड रोल निभाते हैं. सचिन और सायली की केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती है.

Laughter Chefs 2

कलर्स चैनल पर आने वाला लाफ्टर शेफ्स 2 को 1.6 रेटिंग मिली है और टीआरपी लिस्ट में 5वें नंबर पर है. कुकिंग रियलिटी शो में विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक, करण कुंद्रा, कश्मीरा शाह, रूबीना दिलैक, अभिषेक जैसे स्टार्स नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली की अंतिम घड़ियों का दर्दनाक सच, करीबी दोस्त ने खोले राज, कहा- पराग ने जब देखा तो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version