TRP Report: टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस 17 ने मारी धांसू एंट्री, ये सीरियल बना टॉप, List में बड़ा उलटफेर

TRP Report: 2024 के तीसरे सप्ताह के लिए बार्क टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस हफ्ते लिस्ट में फेरबदल देखने को मिला है. विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस 17 ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है. चलिए आपको बताते है इस हफ्ते नंबर एक पर कौन सा शो है.

By Divya Keshri | January 26, 2024 7:30 AM
an image

इस बार भी टीआरपी लिस्ट में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा ने बाजी मार ली है. सीरियल नंबर एक पर बना हुआ है. 5 साल के लीप के बाद दर्शकों ने कहानी को पसंद किया है.

अनुपमा को 2.7 टीआरपी हासिल कर लिया है. इन दिनों ट्रैक अनुपमा और अनुज के ईद-गिर्द घूम रही है. आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि यशदीप को अनुपमा से प्यार हो जाएगा. वहीं, लीप के बाद पहली बार अनुपमा और अनुज मिलने वाले है.

भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर शो गुम है किसी के प्यार में नंबर दो पर है. सीरियल को 2.6 रेटिंग मिली है. कुछ हफ्ते पहले शो ने अनुपमा को पीछे छोड़ दिया था.

गुम है किसी के प्यार में की कहानी इन दिनों सवी और ईशान की शादी हो गई है. हालांकि ईशान, रीवा से शादी करने वाला था, लेकिन हरिणी की आखिरी इच्छा पूरा करने के लिए उसने सवी से शादी कर ली.

समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी लिस्ट में नंबर तीन पर है. सीरियल में कुछ महीने पहले ही चौथा लीप आया है. अभीरा और अरमान की केमिस्ट्री सभी को पसंद आई है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है को 2.3 रेटिंग मिली है. इन दिनों ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि अरमान, रूही को वापस घर आने के लिए कहता है. रूही से वो वादा करता है कि वो उसका साथ कभी नहीं छोड़ेगा.

साई केतन राव और अद्रिजा रॉय अभिनीत फिल्म इमली दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. . 2.2 की टीआरपी के साथ यह शो चौथे नंबर पर है.

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला विवादास्पद रियलिटी शो बिस बाॉस 17 ने टीआरपी लिस्ट में धांसू एंट्री मारी है. शो का 28 जनवरी 2024 को ग्रैंड फिनाले है. ये पांचवें नंबर पर है.

बिग बॉस 17 को, 2.1 रेटिंग मिली है. 28 जनवरी 2024 को होने वाले ग्रैंड फिनाले में इस सीजन के नाम से पर्दा हट जाएगा. हाल ही में शो से विक्की जैन बाहर निकले है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version