Home Entertainment TRP Report Week 36: अनुपमा-अनुज की शादी ने बढ़ायी लोगों की दिलचस्पी, जानें इस हफ्ते की टॉप 5 शोज

TRP Report Week 36: अनुपमा-अनुज की शादी ने बढ़ायी लोगों की दिलचस्पी, जानें इस हफ्ते की टॉप 5 शोज

0
TRP Report Week 36: अनुपमा-अनुज की शादी ने बढ़ायी लोगों की दिलचस्पी, जानें इस हफ्ते की टॉप 5 शोज
TRP Report

TRP Report Week 36: बार्क ने 36वें वीक का टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दिया है. वैसे तो हर बार राजन शाही का सीरियल अनुपमा लिस्ट में टॉप पर रहता है. जबकि उनका दूसरा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है भी लिस्ट में शामिल रहता है. इस हफ्ते कौन से शो ने किस शो को कांटे की टक्कर दी, आपको बताते हैं. टॉप 5 शोज के बारे में यहां जानें.

टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे कौन सा सीरियल है

36वें वीक के टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर से राजन शाही के सीरियल अनुपमा ने सारे शोज की बैंड बजा दी है. सीरियल किसी दूसरे शो को ये स्थान लेने नहीं देता. मेकर्स भर-भर कर ट्विस्ट ला रहे हैं, ताकि दर्शकों का ध्यान उनसे ना हटें. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा कि अंकुश और अनुज के बीच जोरदार टक्कर होगी. अनुज उससे अपने हक की मांग करेगा. दूसरी तरफ अनु से दोबारा शादी के लिए अनुज उसे प्रप्रोज करेगा.

दूसरे नंबर पर कौन सा सीरियल है

दूसरे नंबर पर एक बार फिर से गुम है किसी के प्यार में है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सवी, रजत का बदला व्यवहार देख परेशान है. अर्श ने रजत के मन में शक डाल दिया कि सई उसकी बेटी नहीं है. सवी जल्द ही अर्श के प्लान पर पानी फेर देगी. वो डीएनए टेस्ट करवाएगी, जिसमें पता चलेगा कि सई, रजत की ही बेटी है नाकि अर्श की.

तीसरे नंबर पर किस शो ने मारी बाजी

टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर झनक है. काफी समय तक झनक दूसरे नंबर पर था. हालांकि गुम है किसी के प्यार ने बाजी मार ली और दूसरे नंबर पर आ गई. झनक में दिखाया जा रहा है कि अप्पू दी और ललॉन की शादी हो गई. अप्पू की विदाई के दौरान झनक को मुंबई से आदित्य कपूर का फोन आएगा. आदित्य का फोन अनिरुद्ध देख लेगा और उसे जलन होगी. आदित्य उसे मुंबई बुलाएगा.

चौथे नंबर पर कौन सा सीरियल है

राजन शाही का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है चौथे नंबर पर है. सीरियल में दिखाया जा रहा कि मनीष जान गया कि अभीरा, अक्षरा की बेटी है. हालांकि वो सच्चाई अपने तक ही रहेगा क्योंकि उसे डर है कि इससे चीजें खराब ना हो जाएग. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा की संगीत सेरेमनी रूही खराब करने की कोशिश करेगी.

टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर किस शो ने बनायी जगह

पांचवें स्थान पर सीरियल उड़ने की आशा है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सयाली ने आकाश से पूछा कि तुम कहां हो, तुमने ऐसा क्यों किया. आकाश, सायली से कहता है कि रोओ मत. सयाली उसे धोखा देने के लिए डांटता है. वो कहती है तुमने मुझसे साइन ले लिया.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कभी मां नहीं बन पाएगी अभीरा, अरमान के संगीत सेरेमनी को इस तरह खराब करेगी रूही

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में होगी नयी एंट्री, अभीरा से वारिस की मांग करेगी दादीसा

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा अब आएगी इस शो में नजर, हर्षद चोपड़ा नहीं इसके साथ करेंगी रोमांस, जान लें डेट

Entertainment Trending Video

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version