Home Badi Khabar TRP Report : ‘अनुपमा’ फिर टॉप पर, ‘इंडियन आइडल 12’ को लगा झटका, यहां देखें पूरी लिस्ट

TRP Report : ‘अनुपमा’ फिर टॉप पर, ‘इंडियन आइडल 12’ को लगा झटका, यहां देखें पूरी लिस्ट

0
TRP Report : ‘अनुपमा’ फिर टॉप पर, ‘इंडियन आइडल 12’ को लगा झटका, यहां देखें पूरी लिस्ट

TRP Report Week 7 : साल 2021 की सातवें हफ्ते की बार्क(BARC India)टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. रुपाली गांगुली और सुधाशु पांडे का शो अनुपमा एक बार फिर टॉप पर है. ये रिश्ता क्या कहलाता है ने फिर वापसी की है. लेकिन सिगिंग रिएलिटी शो इंडियन आडडल 12 इस लिस्ट में पिछड़ गया है. इसी हफ्ते सलमान खान के शो बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले था, हालांकि वह लिस्ट में जगह नहीं बना पाया. यहां देखें टॉप 5 सीरियल्स की लिस्ट…

अनुपमा

‘अनुपमा’ शो टीआरपी लिस्ट में इस सप्ताह भी नंबर वन पर बना हुआ है. शो में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, शाह हाउस में वनराज का बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा है. जहां काव्या भी मौजूद है. काव्या अब चाहती है कि अनुपमा के साथ साथ काव्या भी वनराज के साथ शाह हाउस में रहे. वहीं पाखी अपने मम्मी पापा के अलग होने से काफी दुखी है. शो को 9162 इंप्रेशन मिले हैं.

इमली

सीरियल ‘इमली’ ने इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इमली में सुम्बुल तौकरी ख़ान टाइटल रोल में हैं, जबकि गशमीर महाजनी और मयूरी देशमुख मुख्य भूमिका में हैं. आदित्य और उनका परिवार इमली का बर्थडे मना रहा है. मालिनी की नानी ने इमली को सोने की चेन गिफ्ट की जिसे देखकर अनु भड़क जाती है और वो उसे खूब सुनाती है. इमली रोती है आदित्य उसे मनाता है. मालिनी दोनों को देखकर थोड़ा हैरान होती है. शो को 7594 इंप्रेशन मिले हैं.

गुम है किसी के प्‍यार में

सीरियल ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्‍वर्या शर्मा लीड रोल में हैं. शो लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. जारी ट्रैक के अनुसार, सई और विराट को एकथ देखकर पाखी भड़क जाती है. वहीं जल्द ही खुलासा होगा कि सई की ननद का पति जिंदा है और उससे बहुत बड़ा धोखा दिया गया है. वो जल्द ही उससे मिलनेवाला है जिसमे सई उसकी मदद करनेवाली है. इस शो को 7326 इंप्रेशन मिले हैं.

कुंडली भाग्य

श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर का शो ‘कुंडली भाग्य’ इस हफ्ते भी चौथे नंबर पर काबिज है. जारी ट्रैक के अनुसार, क‍ृतिका ने पृथ्वी संग शादी कर ली है, जिससे पूरा परिवार चौंक गया है. प्रीता पृथ्वी का सच जानती है कि वो कृतिका को धोखा दे रहा है. शर्लिन प्रेग्नेंसी का राज खोलनेवाली है. आनेवाला एपिसोड दिलचस्प होनेवाला है. करीना एक बार फिर प्रीता को कृतिका की शादी का पूरा जिम्मा देती है. शो को 6684 इंप्रेशन मिले हैं.

Also Read: निया शर्मा ने रेड बॉडीकॉन ड्रेस में कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस ने कमेंट में लिखा, हॉट नागिन…

ये रिश्ता क्या कहलाता है

यह शो इस हफ्ते भी पांचवें नंबर पर कााबिज है. शो में कार्तिक और सीरत की मुलाकात हो गई है. कायरव की तबीयत खराब है और वो अपनी मां से मिलना चाहता है. ऐेसे में सीरत, नायरा बनकर उनसे मिलने पहुंच जाती है. उसकी तबीयत में सुधारो रहा है. दर्शकों को कार्तिक और सीरत की कहानी पसंद आ रही है. आनेवाला एपिसोड दिलचस्प होनेवाला है. शो को 6599 इंप्रेशन मिले हैं.

बता दें कि पिछले हफ्ते पांचवें नंबर पर इंडियन आइडल 12 भी इस लिस्ट में मौजूद था, लेकिन इस बार शो को झटका लगा है. वहीं बिग बॉस भी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहा.

Posted By : Budhmani Minj

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version