TRP Report: टप्पू- सोनू की शादी से मिला तारक मेहता का उल्टा चश्मा को फायदा, बढ़ी टीआरपी, इस शो ने नंबर वन पर बनाई जगह
TRP Report Week 9: इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में नंबर वन की पोजीशन किस शो को मिली, आपको बताते हैं. इस वीक टॉप 5 की लिस्ट में काफी फेर-बदल हुआ है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा को टप्पू और सोनू की शादी का फायदा मिला.
By Divya Keshri | March 13, 2025 1:46 PM
TRP Report Week 9: इस साल के 9वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है और इस बार टॉप 5 शोज की रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कुछ हफ्तों से राजन शाही का शो अनुपमा नंबर वन की पोजिशन हासिल नहीं कर पा रहा था, लेकिन इस बार वह फिर से नंबर एक के स्थान पर आ गया. जबकि ये रिश्ता क्या कहलाता है और उड़ने की आशा भी टॉप 5 सीरियल्स की लिस्ट में शामिल है. दूसरी ओर, तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप 5 में एंट्री कर चुका है.
इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में किन टॉप 10 शोज ने अपनी जगह बनाई
टप्पू- सोनू की शादी से मिला तारक मेहता का उल्टा चश्मा को फायदा
अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो सीरियल में फाइनली प्रेम और राही की शादी हो गई. राही की विदाई वाला एपिसोड अभी चल रहा है. दूसरी तरफ अनु की जिंदगी में राघव की एंट्री होती है. राघव उसे जेल में मिलता है. राघव को देखकर उसे अनुज की याद आ जाती है. हालांकि राघव की हालत पागलों जैसी कैसे हुई, इसका खुलासा नहीं हुआ है. वहीं, सब सोनी का पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू और सोनू की शादी वाला ट्रैक दर्शकों को काफी दिलचस्प होगा. दोनों की शादी को लेकर गोकुलधाम सोसाइटी में जो हंगामा हुआ, उसने जमकर टीआरपी बटोरी. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें टप्पू ने बताया कि उसने सोनू से शादी नहीं की है. दूसरी तरफ पुलिस भी गोकुलधाम पहुंच चुकी है.