तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में आखिरकार शीजान खान की बहन ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरा भाई भी…

शीजान खान की बहन ने कहा, "मैं समझती हूं कि इन सभी अटकलों के बीच लोग हमारा पक्ष और हमारी आवाज सुनना चाहते हैं, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाती हूं, जल्द ही सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा और सच्चाई पूरी दुनिया के सामने आएगी.

By Budhmani Minj | December 31, 2022 4:35 PM
an image

तुनिशा शर्मा की आत्महत्या मामले में अपने भाई पर लगे आरोपों पर आखिरकार शीजान खान की बहन शफाक नाज ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. तुनिशा के परिवार द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अभिनेता पुलिस हिरासत में है. इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शीजान के बारे में बोलते हुए शफाक ने कहा कि तुनिशा की मौत से उसका भाई भी ‘समान रूप से हिल गया’ है. इसे परिवार के लिए कठिन समय बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि शीजान निर्दोष है.

जल्द ही सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा

इंडिया टीवी से बातचीत में शीजान खान की बहन ने कहा, “मैं समझती हूं कि इन सभी अटकलों के बीच लोग हमारा पक्ष और हमारी आवाज सुनना चाहते हैं, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाती हूं, जल्द ही सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा और सच्चाई पूरी दुनिया के सामने आएगी. हालांकि मैं कहना चाहूंगी कि शीजान की बड़ी बहन के रूप में मैं स्पष्ट रूप से बहुत तनावग्रस्त और चिंतित हूं. क्योंकि मैं जानती हूं कि कैसे मेरा भाई बिल्कुल निर्दोष है और सभी की तरह तुनिशा के जाने से हिल गया है.”

हमारा परिवार मुश्किल समय से गुजर रहा है

उन्होंने आगे कहा, “हमारा परिवार मुश्किल समय से गुजर रहा है और अभी हम सिर्फ शीजान की हेल्थ और मानसिक कल्याण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. कृपया मुझे और मेरे परिवार को कुछ दिन दें क्योंकि हम इस पर अपने वकीलों के साथ इस मामले पर काम कर रहे हैं. जल्द ही सभी अटकलों पर विराम लग जाएगा.”

इस्लाम कबूल करने का ‘दबाव’ था

बता दें कि शफाक का बयान तुनिशा की मां वनिता शर्मा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने और मीडिया के सवालों को संबोधित करने के बाद आया है. तुनिशा ने 24 दिसंबर को अपने शो ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर आत्महत्या कर ली गई थी. दिवंगत अभिनेत्री तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने शुक्रवार को पहली बार कहा कि उनकी बेटी पर इस्लाम कबूल करने का ‘दबाव’ था.

Also Read: तुनिशा शर्मा की मौत से पहले शीजान खान संग हुई थी उनकी तीखी बहस, CCTV फुटेज बरामद
तुनिशा और शीजान के बीच हुई थी तीखी बहस

मीडिया से बात करते हुए वनिता शर्मा ने कहा कि, ‘तुनिशा को उसके पूर्व प्रेमी शीजान खान और उसके परिवार द्वारा लगातार अलग-अलग तरीकों से परेशान किया गया था. उसे उसकी इच्छा के विरुद्ध कई तरह के काम करने के लिए मजबूर किया गया. कथित तौर पर इस्लाम अपनाने के लिए दबाव डाला गया था.’ लेटेस्ट रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक्ट्रेस की आत्महत्या से कुछ देर पहले तुनिशा और शीजान के बीच तीखी बहस हुई थी. पुलिस ने इसका सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version