Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने अपने टीवी शो अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के सेट पर बीते शनिवार को आत्महत्या कर ली. अभिनेत्री ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और सह-कलाकार शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. उनके निधन से हर कोई सदमे में है. एक्ट्रेस की मां तो पूरी तरह बेसुध हो गई है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. तुनिशा के अंतिम संस्कार में वह बार-बार बेहोश हो रही थी. अब शीजान और तुनिशा का एक अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है.
तुनिशा-शीजान का वीडियो वायरल
वीडियो उस वक्त का है, जब तुनिशा ने आत्महत्या कर ली थी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. ये एक सीसीटीवी वीडियो है, जिसमें अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के कुछ लोग और तुनिशा का एक्स बॉयफ्रेंड दिखाई दे रहे हैं. वे सभी एक्ट्रेस को अस्पताल लेकर जा रहे हैं. एक आदमी ने एक्ट्रेस को गोद में उठाया है, वहीं शीजान और एक महिला उनके साथ चल रहे हैं.
तुनिशा और शीजान का हुआ था ब्रेकअप
तुनिशा और शीजान रिलेशनशिप में थे और एक्ट्रेस की मौत से 15 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था. तुनिशा की मां ने शीजान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया कि शीजान खान पूछताछ में बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं. उन्होंने अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है कि उसने तुनिशा से रिश्ता क्यों तोड़ा था.
तुनिशा की मां ने कही थी ये बात
एक वीडियो में, तुनिशा की मां ने कहा कि शीजान ने उनकी बेटी को धोखा दिया, उससे शादी करने का वादा किया और फिर 3-4 महीने तक उसका इस्तेमाल किया. उसने शीजान पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और कहा कि जब वह तुनिशा के साथ स्थिर हो रहा था, तब भी वह कथित तौर पर किसी अन्य महिला के साथ शामिल था, और मांग की कि पुलिस को उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए.
Also Read: Tunisha Sharma Mother: बेटी की बॉडी देख बेसुध हुई मां, रो-रोकर बुरा हाल, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल
तुनिशा का अंतिम संस्कार
तुनिशा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को मुंबई में किया गया. उनके शरीर को अस्पताल से घर लाया गया और बाद में शाम 4 बजे के आसपास, भायंदर में तुनिशा का अंतिम संस्कार किया गया. तुनिशा के करीबी दोस्त कंवर ढिल्लों, शिविन नारंग, अशनूर कौर, अवनीत कौर, रोशनी वालिया जैसे इंडस्ट्री के लोग अंतिम सम्मान देने के लिए उनके घर पहुंचे. श्मशान घाट पहुंचने के बाद तुनिशा की मां रस्म निभाते हुए बेहोश हो गईं.