पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी के कारण बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है. जानलेवा वायरस से निपटने के लिए केंद्रीय सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन का ऐलान किया है. इसका असर कई क्षेत्रों में देखने को मिला है. मनोरंजन जगत पर भी इसका व्यापक असर पड़ा है. कई टीवी शो, फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग रुकी हुई है. फिल्मों की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. यहां तक की कई फिल्में ठंडे बस्ते में चली गई है और कुछ टेलीविज़न शो ऑफ एयर हो गए हैं.
सोनी टीवी ने बीते दिनों ही घोषणा की थी कि कोरोनोवायरस महामारी के बीच लोकप्रिय शो ‘बेहद 2’ बंद हो गया है. अन्य शो जैसे पटियाला बेब्स और इशारों इशारों में को भी चैनल ने समाप्त कर दिया है. मतलब इन शोज़ का लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद प्रसारण नहीं होगा.
अब खबर है कि स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘नज़र 2′ ऑफ एयर हो गया है. जिसमें शीज़ान मोहम्मद और श्रुति शर्मा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे. जब इस बारे में शीज़ान से पूछा गया तब उन्होंने बताया “सभी दर्शकों में सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि नजर 2 टीम को स्वीकार करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. सभी दर्शकों के लिए मैं यह कहना चाहता हूं कि परेशान मत होइए जब एक कहानी खत्म होती है, तो उसका स्थान दूसरी कहानी लेती है. और वह भी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. और बहुत जल्द एक नई कहानी आएगी और हम फिर मिलेंगे, तब तक के लिए सुरक्षित रहिए. आपने जो मुझे प्यार दिया उसके लिए शुक्रिया अदा करता हूं.’
Also Read: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो के चाइल्ड एक्टर ‘टप्पू’ Bhavya Gandhi लेते थे हरदिन इतने रुपए, 9 साल तक किया था काम
स्पॉटबॉय से बातचीत में शो बंद होने की खबर पर श्रुति ने कहा,’ मुझे इस खबर की जानकारी प्रोडक्शन टीम से मिली थी. यह दिल तोड़ने वाला था. इस समय इंडस्ट्री आर्थिक तंगी से जूझ रही है. हर किसी के लिए यह मुश्किल वक्त है. लेकिन अब शूटिंग बंद है, फ्रेश एपिसोड ऑनएयर नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए शो को बंद करने का फैसला लिया गया. जिस दिन मुझे शो के बंद होने की खबर मिली थी मैं बहुत रोई थी.’ बता दें कि नजर में चुड़ैल का रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस मोनालिसा भी शो बंद होने से दुखी हैं.