Home Badi Khabar आदित्‍य ने 1 दिसंबर को ही क्‍यों की गर्लफ्रेंड संग शादी? उदित नारायण ने किया खुलासा

आदित्‍य ने 1 दिसंबर को ही क्‍यों की गर्लफ्रेंड संग शादी? उदित नारायण ने किया खुलासा

0
आदित्‍य ने 1 दिसंबर को ही क्‍यों की गर्लफ्रेंड संग शादी? उदित नारायण ने किया खुलासा

जानेमाने सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने 1 दिसंबर को अपनी लॉन्‍ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग शादी की. इसके बाद 2 दिसंबर को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई थी. शादी की तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में उदित नारायण ने खुलासा किया कि उन्‍होंने 1 दिसंबर को ही अपने बेटे की शादी करने का निर्णय लिया.

स्‍पॉटब्‍वॉय को दिए एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया कि, 1 दिसंबर मेरा जन्मदिन होता है. ऐसा नहीं है कि हमने अपने बेटे की शादी को अपने जन्मदिन के साथ मनाने का प्‍लान किया था. लेकिन जब दिसंबर के बारे मे ज्योतिषी ने बताया कि शादी का शुभ दिन है, तो हमने कहा, क्यों नहीं? अब से हम एक ही दिन दो उत्सव मना सकते हैं.’

उदित ने इस बात को लेकर दुख व्यक्त किया कि वह अपने सभी दोस्तों को खुशी के मौके पर आमंत्रित नहीं कर सके. उन्‍होंने कहा, “मेरा सिर्फ एक बेटा है. मैं चाहता था कि उसकी शादी बहुत अधिक भव्य हो. लेकिन कोविड की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया. मैं चाहता था कि मेरा बेटा शादी से पहले इस महामारी के खत्म होने तक इंतजार करे. लेकिन श्वेता का परिवार और आदित्य उत्सुक थे कि वे अब शादी कर लें. मेरा बेटा और श्वेता दस साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे. मुझे लगता है कि यह उनके लिए इसे आधिकारिक बनाने का समय था. ”

उदित नारायण ने खुलासा कि, “मोदीजी ने मुझे शादी के लिए आमंत्रित करने के बाद एक पत्र लिखा था. रक्षा मंत्री राजनाथ जी ने मुझे बेटे के लिए शुभकामनाएं दी थी. हम सभी का आशीर्वाद पाने के लिए भाग्यशाली हैं.’ सिंगर अपनी बहू श्वेता को भाग्यशाली मानते हैं. उन्‍होंने कहा, “वह मृदुभाषी है. वह कम बोलती हैं. हमें आदित्य के लिए शादी के कई प्रस्ताव मिले थे, और बहुत लुभाने वाले भी. जब उसने मेरी पत्नी और मुझे बताया कि वह उस लड़की से शादी करना चाहता है जिस‍के साथ वह सालों से है, तो मैं खुश था. ”

Also Read: Indian Idol 12 : क्‍यों स्‍टेज पर घबराई कोलकाता की अरुणिता, तीनों जजों ने लिया ये फैसला

बतौर बाल कलाकार आदित्य ने की थी फिल्मों में शुरूआत

आदित्य नारायण ने बतौर बाल कलाकार फिल्मों में कदम रखा था, उन्होंने रंगीला और परदेस जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. आदित्य की सबसे ज्यादा चर्चा 1998 में आई सलमान खान और ट्विंकल खन्ना स्टारर जब प्यार किसी से होता है के लिए की गई थी. इस फिल्म में आदित्य सलमान खान के बेटे के किरदार में नजर आए थे. बाद में सन 2010 की फिल्म शापित से आदित्य ने बतौर अभिनेता फिल्मों में कदम रखा, इसी फिल्म में उनके साथ उनकी होने वाली पत्नी श्वेता भी नजर आई थीं.

Posted By : Budhmani Minj

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version