‘पीट-पीट कर मार डाल देना चाहिए…’, उर्फी जावेद को इस शख्स ने दी जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला
उर्फी जावेद को रविवार को पुलिस स्टेशन जाना पड़ा. उर्फी ने पुलिस स्टेशन के बाहर अपनी कार में बैठे हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने बताया कि उसे एक शख्स के फोन कर रहा था, जो उसे पीटने की धमकी दे रहा था.
By Divya Keshri | April 17, 2023 8:58 AM
Uorfi Javed Threat: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपनी यूनिक ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से इंटरनेट पर छाई रहती है. उर्फी लगभग हर दिन अलग-अलग आउटफिट में दिखती है, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में रहती है. हालांकि कभी-कभी वो अपने बयानों को लेकर मुश्किल में पड़ जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें फिल्म निर्माता नीरज पांडे के ऑफिस से किसी शख्स ने फोन किया था. उसने उसे मिलने के लिए बुलाया. उर्फी के डिटेल्स मांगने पर वो गुस्सा हो गया और उन्हें मारने की धमकी.
उर्फी जावेद को रविवार को पुलिस स्टेशन जाना पड़ा. उर्फी ने पुलिस स्टेशन के बाहर अपनी कार में बैठे हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने बताया कि उसे एक शख्स के फोन कर रहा था, जो उसे पीटने की धमकी दे रहा था. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर चौंकाने वाला पोस्ट किया है. उर्फी ने लिखा, किसी ने मुझे नीरज पांडे के ऑफिस से फोन किया, यह कहते हुए कि वह उनके असिस्टेंट हैं. उसने कहा कि सर मुझसे मिलना चाहते हैं. मैंने कहा कि मुझे प्रोजेक्ट के सारे डिटेल्स मीटिंग से पहले भेज दे.
आगे उर्फी जानेद लिखती है, इस पर असिस्टेंट गुस्सा हो गया और कहा कि मेरी हिम्मत कैसे हुई नीरज पांडे का अपमान करने का. उसने मुझसे कहा कि वह मेरी कार का नंबर और सब कुछ जानता है. मैं जिस तरह के कपड़े पहनती हूं उसके कारण मुझे पीट-पीटकर मार डाला जाना चाहिए. यह सब इसलिए क्योंकि मैंने बिना डिटेल दिए मीटिंग से इनकार कर दिया. एक्ट्रेस ने पुलिस में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि नीरज पांडे ने अभी तक इसपर कुछ कहा नहीं है. उन्होंने ‘अ वेडनेसडे’, ‘बेबी’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी दमदार मूवीज बनाया है.
बता दें कि उर्फी जावेद एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बड़े भैया की दुल्हनिया और चंद्र नंदिनी जैसे टीवी शो से की थी. उनके फैशन सेंस, बिग बॉस ओटीटी और एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 14 जैसे रियलिटी शो में उनकी मौजूदगी ने उन्हें अपार लोकप्रियता दिलाई. उनपर कई बार अश्लीलता का आरोप लगाया गया है.