Home Badi Khabar उर्वशी रौतेला का दावा- ‘RP’ ने होटल की लॉबी में किया था इंतजार, ऋषभ पंत बोले मेरा पीछा छोड़ो बहन…

उर्वशी रौतेला का दावा- ‘RP’ ने होटल की लॉबी में किया था इंतजार, ऋषभ पंत बोले मेरा पीछा छोड़ो बहन…

0
उर्वशी रौतेला का दावा- ‘RP’ ने होटल की लॉबी में किया था इंतजार, ऋषभ पंत बोले मेरा पीछा छोड़ो बहन…

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर खबरें थी कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन इस पर किसी ने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हाल ही में दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. बेशक बिना किसी का नाम लिए. उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर ‘आरपी’ का नाम लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद ऋषभ पंत ने भी एक पोस्ट साझा किया लेकिन जल्द ही उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. एक्ट्रेस का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो आरपी के बारे में बोलती दिख रही हैं.

उर्वशी रौतेला ने शेयर किया पोस्ट

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, “छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए … मैं कोई मुन्नी नहीं हूं बदनाम होने के साथ यंग किडो डार्लिंग तेरे लिए #रक्षाबंधन मुबारक हो.” इसके साथ उन्होंने हैशटैग – ‘आरपी छोटू भैया’ ‘कौगर हंटर’ और ‘डोंट टेक’ खामोश लड़की का फायदा’ साझा किया है. इस वीडियो पर प्रशंसक जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

उर्वशी रौतेला का इंटरव्यू हुआ वायरल

उर्वशी रौतला का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वो मिस्टर “आरपी” के बारे में बात कर रही हैं. हालांकि उन्होंने नाम का खुलासा करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, “मैंने पूरा दिन नयी दिल्ली में फिल्माने में बिताया और जब मैं लगभग 10 घंटे की शूटिंग के बाद घर लौटी, तो मुझे तैयार होना पड़ा. और आप जानते हैं कि लड़कियों को तैयार होने में कितना समय लगता है. मिस्टर आरपी पहुंचे, लॉबी में मेरा इंतजार किया और मिलने के लिए कहा. बॉलीवुड हंगामा को दिये इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने कमेंट किया, “मैं इतनी थक गई थी कि मैं सो गई और मुझे नहीं पता था कि मुझे इतने फोन आए थे.

मैंने 16-17 मिस्ड कॉल देखे मुझे अफसोस हुआ

उर्वशी ने आगे कहा कि, “जब वह उठी, तो उन्होंने अपने फोन पर कई मिस्ड कॉल देखे. बहुत जब मैं उठी, तो मैंने 16-17 मिस्ड कॉल देखे और मुझे बहुत अफ़सोस हुआ कि मैं नहीं गयी क्योंकि कोई मेरा इंतज़ार कर रहा था. मैंने उससे कहा कि जब आप मुंबई में होंगे तो हमें मिलना चाहिए. क्योंकि कई लड़कियां किसी को इंतजार में रखने के बाद कोई परवाह नहीं करती हैं, लेकिन मैं ऐसी नहीं हूं. हम मुंबई में मिले थे, जहां प्रेस मौजूद था, और यह अभी हाल ही में राष्ट्रीय सुर्खियों में बना था.” हालांकि उन्होंने जारी रखा, “मुझे ऐसा लगता है कि मीडिया प्रगति के तहत छोटी से छोटी चीज को भी बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है और उसे खराब कर देता है.”

उर्वशी रौतेला का दावा- 'rp' ने होटल की लॉबी में किया था इंतजार, ऋषभ पंत बोले मेरा पीछा छोड़ो बहन... 3
Also Read: अजय देवगन ने बेटे युग संग शेयर किया ये खास वीडियो, तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस ऋषभ पंत ने डिलीट किया पोस्ट 

ऋषभ पंत ने भी एक पोस्ट शेयर किया था. हालांकि उन्होंने इसे कुछ देर बाद डिलीट कर दिया. उन्होंने लिखा था, “यह अजीब है कि कैसे लोग कुछ देर की लोकप्रियता और सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं. दुख की बात है कि कैसे कुछ लोग प्रसिद्धि और नाम के प्यासे हैं. भगवान उन्हें आशीर्वाद दे.” उन्होंने हैशटैग जोड़ा- ‘मेरा पीछा छोड़ो बहन’ और ‘झूठ की भी सीमा होती है’.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version